Mahoba: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Mahoba:                                    हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
Mahoba: Bike collides with divider on highway, two youth Died, two injured

मृतकों
की
फाइल
फोटो


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

झांसी-मिर्जापुर
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
बांदा
तिराहे
के
पास
तेज
रफ्तार
बाइक
सड़क
के
गड्ढे
में
पड़कर
अनियंत्रित
होकर
डिवाइडर
से
टकरा
गई।
हाइसे
में
बाइक
सवार
दो
युवकों
की
मौत
हो
गई
जबकि
दो
अन्य
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
जिन्हें
जिला
अस्पताल
पहुंचाया
गया।
एक
की
हालत
नाजुक
होने
पर
मेडिकल
कालेज
झांसी
रेफर
किया
गया।
चारों
युवक
एक
ही
बाइक
में
सवार
थे।

थाना
अजनर
के
रजपुरा
निवासी
दिनेश
उर्फ
हल्के
(19)
गांव
के
ही
अपने
तीन
दोस्तों
धर्मेँद्र
राजपूत
(20),
चंद्रशेखर
(22)

प्रेमचंद्र
(21)
के
साथ
बुधवार
रात
एक
ही
बाइक
से
अपनी
बहन
रिंकी
के
घर
आयोजित
कुआं
पूजन
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
सुनैचा
गांव,
कबरई
जा
रहा
था।
बाइक
धर्मेंद्र
चला
रहा
था।
रात
करीब
12
बजे
हाईवे
पर
बांदा
चौराहा
स्थित
स्टेट
बैंक
के
पास
सड़क
पर
बने
गड्ढे
में
पड़कर
बाइक
अनियंत्रित
होकर
डिवाइडर
से
टकरा
गई।
सिर
टकराने
से
चारों
को
गंभीर
चोटें
आईं।