
नरी
सेंमरी
देवी
मंदिर
में
हुई
चमत्कारिक
आरती
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मथुरा
के
पास
कोसीकलां
के
गांव
नरी-सेंमरी
में
तीज
की
चमत्कारिक
आरती
हुई।
इस
दौरान
सैकड़ों
भक्तों
की
भीड़
उमड़
पड़ी।
देवी
मां
के
परम
भक्त
ध्यानू
भगत
(आगरा)
के
परिजनों
ने
तीज
की
चमत्कारिक
आरती
की।
इस
दौरान
बड़े-बड़े
दीपकों
की
लौ
कपड़े
की
चादर
के
आरपार
हो
गई,
मगर
चादर
नहीं
जली।
यह
देख
श्रद्धालुजन
मां
के
जयकारे
लगाने
गए।
सच्चे
दरबार
की
जय,
देवी
मैया
की
जय
के
जयकारों
से
मंदिर
परिसर
गुंजायमान
हो
गया।
भीड़
में
हर
कोई
आरती
की
एक
झलक
पाने
को
आतुर
दिखाई
दिया।
बडे़-बडे़
दीपकों
की
तेज
लौ
के
ऊपर
सफेद
चादर
को
रखा
गया।
चादर
के
आरपार
दीपक
की
लौ
निकल
गई,
मगर
चादर
नहीं
जली।
इसके
बाद
ध्यानू
भगत
के
तीन
और
परिजनों
ने
इसी
तरह
देवी
मां
की
आरती
की।
अनूठी
आरती
देखकर
भक्त
आश्चर्यचकित
रह
गए।
तीज
की
आरती
के
बाद
चैत्र
शुक्ल
नवमी
के
दिन
देवी
मां
की
लट्ठ
पूजा
की
जाएगी।
इसमें
सैकड़ों
श्रद्धालु
तलवार,
भाले,
बल्लम,
लाठी
आदि
हथियार
लेकर
आते
हैं।
सदियों
से
यह
परंपरा
अब
भी
निभाई
जाती
है।
भीड़
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
एसडीएम
श्वेता
सिंह
एवं
सीओ
आशीष
शर्मा
पुलिस
बल
के
साथ
डटे
रहे।
ध्यानू
भगत
नगरकोट
कांगड़ा
से
लाए
थे
देवी
मां
को
मान्यता
है
कि
नरी-सेंमरी
वाली
देवी
मां
को
धांधू
भगत
नगरकोट
(कांगड़ा)
हिमाचल
प्रदेश
से
अपने
साथ
लाए
थे।
नरी-सेंमरी
मंदिर
पर
लगने
वाले
मेला
में
आगरा
के
धांधू
भगत
के
परिजनों
की
चमत्कारिक
आरती
आकर्षण
का
केंद्र
होती
है।
आरती
तीज
को
होती
हैं।