भारतीय फुटबॉल को नई दिशा देगा Indian Tigers & Indian Tigresses टैलेंट हंट

भारतीय फुटबॉल को नई दिशा देगा Indian Tigers & Indian Tigresses टैलेंट हंट
भारतीय फुटबॉल को नई दिशा देगा Indian Tigers & Indian Tigresses टैलेंट हंट


न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses

फुटबॉल
भारत
में
धीरे-धीरे
आगे
बढ़
रहा
है.
दुनिया
के
कई
देशों
में
पहले
से
पसंदीदा
खेलों
में
शुमार
फुटबॉल
के
प्रशंसकों
की
संख्या
अब
भारत
में
भी
तेजी
से
बढ़
रही
है.
ऐसे
में
भारतीय
फुटबॉल
को
प्रोत्साहन
देने
की
जरूरत
है.
भारत
के
इसी
सपने
को
साकार
करने
और
अंडर-14
युवाओं
को
वैश्विक
मंच
देने
के
लिए
भारत
के
नंबर
वन
न्यूज
नेटवर्क
TV9
ने
न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses
लांच
किया
है.
यह
अंडर-14
महिला
एवं
पुरुष
खिलाड़ियों
के
लिए
एक
मेगा
टैलेंट
हट
है.
इस
टैलेंट
हंट
का
उद्देश्य
पूरे
भारत
में
युवा
फुटबॉलरों
की
तलाश
करना,
उन्हें
प्रशिक्षित
करना
और
उन्हें
इस
तरह
तैयार
करना
है
ताकि
वह
विश्वस्तरीय
प्रदर्शन
कर
सकें.

टैलेंट
हंट
को
अनूठा
बनाने
के
लिए
Tv9
नेटवर्क
ने
जर्मनी
और
ऑस्ट्रिया
के
शीर्ष
फुटबॉल
संगठनों
को
अपने
साथ
जोड़ा
है.
इनमें
जर्मन
फुटबॉल
एसोसिएशन,
बुंडेसलिगा,
बोरुसिया
डॉर्टमुंड,
जर्मनी
के
इंटरनेशनल
फुटबॉल
इंस्टीट्यूट
और
ऑस्ट्रिया
से
रिस्पो
और
स्ट्राइकरलैब्स
को
शामिल
किया
गया
है.

टैलेंट
हंट
का
आगाज
जल्द
ही
होगा,
जिसमें
2
मिलियन
से
अधिक
युवाओं
के
पंजीकरण
कराने
की
उम्मीद
है.
जर्मन
विशेषज्ञों
का
एक
समूह
रजिस्ट्रेशन
की
जांच
करेगा.
टैलेंट
हंट
में
चुने
गए
20
लड़कों
और
लड़कियों
को
इस
साल
अगस्त
में
मैत्री
पूर्ण
मैच
खेलने
के
लिए
जर्मनी
और
ऑस्ट्रिया
ले
जाया
जाएगा.
साथ
ही
17
अगस्त
को
जर्मन
सुपरकप
फाइनल
में
65
हजार
दर्शकों
के
सामने
सम्मानित
किया
जाएगा.

न्यूज
9
की
इस
पहल
पर
Tv9
नेटवर्क
के
एमडी
और
सीईओ
बरुण
दास
ने
कहा
कि
न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses
पहल
हमारे
लिए
बहुत
गर्व
की
बात
है,
क्योंकि
यह
भारत
में
फुटबॉल
को
एक
नई
दिशा
देगा.
हम
ऐसे
भविष्य
की
कल्पना
करते
हैं
जहां
भारतीय
फुटबॉलर
विश्व
मंच
पर
खेलें
और
टीम
इंडिया
विश्व
कप
में
भाग
ले.
इसकी
शुरुआत
इन
युवा
खिलाड़ियों
को
समान
अवसर
देने
तथा
इन
प्रतिभाशाली
युवाओं
के
लिए
फुटबॉल
को
एक
गंभीर
करियर
विकल्प
बनाने
से
तथा
विश्व
स्तरीय
खिलाड़ी
बनाने
के
लिए
प्रशिक्षित
करने
से
होती
है.

यह
सिर्फ
यह
पता
लगाने
के
बारे
में
नहीं
कि
आप
किसमें
अच्छे
हैं

यह
नए
द्वार
खोलने
और
हजारों
सपनों
को
रोशन
करने
के
बारे
में
है.
भारतीय
खेलों
को
आगे
ले
जाने
की
प्रतिबद्धता
TV9
नेटवर्क
के
सबसे
पसंदीदा
उद्देश्यों
में
से
एक
रही
है.
मेगा
टैलेंट
हंट
निश्चित
रूप
से
भारतीय
फुटबॉल
के
हित
को
आगे
बढ़ाने
और
इसे
दुनिया
भर
में
हमारे
देश
की
सॉफ्ट
पावर
को
पेश
करने
के
लिए
एक
आकर्षक
अवसर
में
बदलने
में
मदद
करने
के
लिए
उठाया
गया
सबसे
बड़ा
कदम
है.


Barun Das Quote

हाल
ही
में
नई
दिल्ली
में
आयोजित
टीवी9
व्हाट
इंडिया
थिंक्स
टुडे
ग्लोबल
समिट
में
भारत
की
वैश्विक
बढ़त
को
मजबूत
करने
में
खेल
उत्कृष्टता
हासिल
करने
का
महत्व
एक
प्रमुख
विषय
था.
इसमें
एमडी
और
सीईओ
बरुण
दास
और
केंद्रीय
सूचना
और
प्रसारण
और
युवा
मामले
और
खेल
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
ने
‘गियरिंग
अप
फॉर
स्पोर्ट्स
एसेंडेंसी’
पर
मुख्य
साक्षात्कार
में
खेल
के
क्षेत्र
में
‘सॉफ्ट
पावर’
के
उपयोग
पर
गहन
बातचीत
हुई
थी.

भारत
का
खेलों
में
प्रभुत्व
समय
की
मांग

ग्रेटर
नोएडा
के
दिल्ली
पब्लिक
स्कूल
में
आयोजित
लॉन्चिंग
समारोह
में
Tv9
के
Chief
Growth
Officer
(Digital
&
Broadcasting)
रक्तिम
दास
ने
कहा
कि
न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses
समय
की
मांग
है.
जैसे-जैसे
भारत
वैश्विक
स्तर
पर
ऊपर
जा
रहा
है,
उसकी
आर्थिक
और
राजनीतिक
बढ़त
के
साथ-साथ
सॉफ्ट
पावर,
खासतौर
से
खेल
में
भी
बढ़त
होनी
चाहिए.
एक
युवा
राष्ट्र
के
रूप
में
देश
की
एक
चौथाई
आबादी
0
से
14
वर्ष
की
है.
यानी
भारत
के
पास
प्रतिभा
का
बड़ा
खजाना
है.
मेगा
टैलेंट
हंट
का
उद्देश्य
युवा
सपनों
को
पंख
देना
है.
उन्होंने
कहा
कि
यह
सब
जमीनी
स्तर
पर
प्रतिभाओं
की
खोज
और
उन्हें
नर्चर
तथा
प्रशिक्षित
करने
के
लिए
क्योंकि
वे
महान
भारतीय
फुटबॉल
के
सपने
को
जीते
हैं.

न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses’
के
लिए
रजिस्ट्रेशन
जल्द
ही
शुरू
होंगे.
यूरोपीय
फुटबॉल
स्काउट्स
प्रविष्टियों
का
मूल्यांकन
करेंगे.
चयनित
उम्मीदवारों
का
जून
के
अंत
तक
भारत
भर
में
विभिन्न
स्थानों
पर
आकलन
किया
जाएगा.
जुलाई
और
अगस्त
में
एक
कठिन
चयन
प्रक्रिया
से
20
खिलाड़ी
चुने
जाएंगे.
इसके
अलावा
20
खिलाड़ी
स्टैंडबाय
में
भी
होंगे
जो
ऑस्ट्रिया
और
जर्मनी
की
यात्रा
करेंगे.
अगस्त
2024
में
जर्मनी
के
सुपर
कप
फाइनल
में
सभी
40
लड़के
और
लड़कियों
का
सम्मान
होगा.


Barun Das On Football

न्यूज
नाइन
प्लस
कॉर्पोरेट
कप

फ़ुटबॉल
के
प्रति
न्यूज9
की
प्रतिबद्धता
नई
नहीं
है.
पिछले
साल,
TV9
नेटवर्क
ने
कामकाजी
लोगों
के
लिए
एक
हाई-प्रोफाइल
कॉर्पोरेट
कप
लॉन्च
किया
था,
जिसका
फाइनल
मैच
जून
2023
में
आयोजित
किया
गया
था.
भारत
की
शीर्ष
कंपनियों
की
26
टीमों
की
विशेषता
वाले
इस
टूर्नामेंट
ने
पेशेवरों
को
प्रतिस्पर्धा,
सहयोग
और
जुड़ने
के
लिए
एक
अद्वितीय
मंच
तैयार
किया
था.


Raktim Das Quote

इस
बार,
10
अप्रैल,
2024
को
कॉर्पोरेट
कप
के
दूसरे,
बड़े
आयोजन
की
घोषणा
की
गई.
यह
खेलों
में
बहुत
आवश्यक
पूंजी
है.
उदाहरण
के
लिए,
अनिल
अग्रवाल
के
वेदांत
समूह
के
पास
एक
फुटबॉल
प्रशिक्षण
अकादमी
भी
है
जो
युवा
लड़कों
और
लड़कियों
को
अत्याधुनिक
बुनियादी
ढांचा
प्रदान
करती
है.
ऐसे
दूरदर्शी
लोगों
के
काम
के
अलावा,
Tv9
की
न्यूज9
Indian
Tigers
&
Indian
Tigresses
पहल
ग्रेट
इंडियन
फुटबॉल
के
सपने
को
पूरा
होने
के
एक
कदम
करीब
ले
जाएगी.