वोडाफोन-आइडिया का FPO 18 अप्रैल को ओपन होगा: 22 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,278

वोडाफोन-आइडिया का FPO 18 अप्रैल को ओपन होगा: 22 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,278


मुंबई
17
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

वित्तीय
संकट
से
जूझ
रही
टेलीकॉम
कंपनी
वोडाफोन-आइडिया
(VI)
18,000
करोड़
रुपए
का
फॉलो-ऑन
पब्लिक
ऑफर
यानी
FPO
लाने
का
ऐलान
कर
दिया
है।
यह
FPO
18
अप्रैल
से
22
अप्रैल
तक
ओपन
रहेगा।
वहीं,
एंकर
निवेशक
16
को
इस
FPO
के
लिए
बोली
लगा
सकेंगे।
कंपनी
ने
एक्सचेंज
फाइलिंग
में
इसके
बारे
में
जानकारी
दी
है।

वोडाफोन
आइडिया
ने
अपने
FPO
के
लिए
प्राइस
बैंड
₹10
से
₹11
के
बीच
तय
किया
है।
निवेशक
मिनिमम
एक
लॉट
यानी
1298
शेयरों
के
लिए
बोली
लगा
सकते
हैं।
ऐसे
में
यदि
आप
FPO
के
अपर
प्राइज
बैंड
₹11
के
हिसाब
से
1
लॉट
के
लिए
अप्लाय
करते
हैं
तो
आपको
₹14,278
लगाने
होंगे।


इन्वेस्टर्स
और
एनालिस्ट
के
साथ
बातचीत
करेगी
वोडाफोन
आइडिया

कंपनी
ने
एक्सचेंज
फाइलिंग
में
बताया
है
कि
11
अप्रैल
2024
को
बोर्ड
ने
रजिस्ट्रार
ऑफ
कंपनीज,
गुजरात
के
साथ
रेड
हेरिंग
प्रॉस्पेक्टस
(RHP)को
स्वीकार
करने
और
दाखिल
करने
को
मंजूरी
दे
दी
है।
वोडाफोन
आइडिया
15
अप्रैल
से
ऑफर
के
खत्म
होने
तक
रोड
शो
में
भी
भाग
लेगी
और
इन्वेस्टर्स

एनालिस्ट
के
साथ
बातचीत
करेगी।


यह
अब
तक
का
सबसे
बड़ा
FPO

यह
अब
तक
का
सबसे
बड़ा
FPO
है।
भारतीय
मार्केट
में
अभी
सबसे
बड़ा
FPO
यस
बैंक
का
है,
जो
15
हजार
करोड़
रुपए
का
था।
वहीं
अडाणी
एंटरप्राइजेज
पिछले
साल
जनवरी
में
20
हजार
करोड़
रुपए
का
FPO
लाई
थी।
हालांकि,
बाद
में
कंपनी
ने
इसे
वापस
ले
लिया।
अगर
ऐसा

करती
तो
अडाणी
एंटरप्राइजेज
सबसे
बड़े
FPO
लाने
वाली
कंपनी
होती।


FPO
क्या
होता
है?

फॉलो
ऑन
पब्लिक
ऑफर
(FPO)
एक
ऐसी
प्रोसेस
है
जिसके
ऐसी
कंपनी
जो
पहले
से
शेयर
बाजाक
में
लिस्ट
है,
वह
निवेशकों
या
मौजूदा
शेयर
होल्डर्स,
आम
तौर
पर
प्रमोटर्स
को
नए
शेयर
इश्यू
करती
है।
आसान
भाषा
में
समझे
तो
शेयर
बाजार
में
लिस्टेड
कंपनियां
सैकेंडरी
मार्केट
में
नए
शेयर
इश्यू
करके
फंड
जुटाती
हैं।


खबरें
और
भी
हैं…