निर्दयता की फोटो: मां को बचाने को गिड़गिड़ाते रहे मासूम…पैर पकड़े; फिर बेरहम बाप ने उन दोनों को भी मार डाला April 1, 2024 by cntrks लखनऊ के बिजनौर के सरवन नगर इलाके में एक पीओपी कारीगर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह उसी कमरे में रहता रहा और दिन में काम पर भी जाता रहा।