14 महीने बाद कृषि कानून वापस लिया: PM को इंटरनल रिपोर्ट मिली- ‘फौज में नाराजगी, दंगे की साजिश, जल्द एक्शन लीजिए’

14 महीने बाद कृषि कानून वापस लिया: PM को इंटरनल रिपोर्ट मिली- ‘फौज में नाराजगी, दंगे की साजिश, जल्द एक्शन लीजिए’


10
घंटे
पहले
लेखक:
मनीषा
भल्ला/
इंद्रभूषण
मिश्र

  • कॉपी
    लिंक

19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की थी। - Dainik Bhaskar


19
नवंबर
2021
को
प्रधानमंत्री
ने
तीनों
कृषि
कानून
वापस
लेने
की
घोषणा
की
थी।


आज
फैसला
सीरीज
के
पांचवें
एपिसोड
में
प्रधानमंत्री
मोदी
के
तीनों
कृषि
कानून
वापस
लेने
की
इनसाइड
स्टोरी…

तारीख
28
जनवरी
2021,
दिन
गुरुवार,
गाजीपुर
बॉर्डर
तीन
कृषि
कानूनों
का
विरोध
कर
रहे
किसानों
और
पुलिस
से
पटा
था।
चारों
तरफ
अफरा-तफरी
का
माहौल
था।
इसी
बीच
शाम
4
बजे
UP
पुलिस
ने
वहां
मौजूद
किसान
नेता
को
एक
कागज
दिया,
जिस
पर
कानून
की
कई
धाराओं
का
जिक्र
करते
हुए
चेतावनी
दी
गई
थी-
‘फौरन
धरना
खत्म
कीजिए,
वर्ना
पुलिस
कार्रवाई
करेगी।’

शाम
6
बजे,
किसान
नेता
राकेश
टिकैत
की
पुलिस
अधिकारियों
के