सत्ता संग्राम: मैनपुरी में नेताओं के बीच हुई जमकर बहस, सपा और भाजपा नेताओं के एक दूसरे पर प्रहार; जानें क्या कहा

सत्ता संग्राम:                                    मैनपुरी में नेताओं के बीच हुई जमकर बहस, सपा और भाजपा नेताओं के एक दूसरे पर प्रहार; जानें क्या कहा
Fierce debate between leaders in Mainpuri SP and BJP leaders attack each other Know what was said

सत्ता
संग्राम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
मैनपुरी
में
सियासत
का
पारा
चढ़ा
हुआ
है।
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
जब
इन
नेताओं
के
बीच
पहुंचा
तो
बात
खुलकर
हुई।
सभी
प्रमुख
दलों
ने
नेता
आमने-सामने
रहे।
सवाल
थे
और
उनके
जवाब
भी।
पेपर
लीक
के
मुद्दे
पर
अन्य
दलों
ने
भाजपा
नेताओं
को
जमकर
घेरा
तो
वहीं
पूर्व
की
सरकारों
में
हुए
मामलों
पर
भाजपा
नेता
भी
निशाना
 साधते
नजर
आए।