
सत्ता
संग्राम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
मैनपुरी
में
सियासत
का
पारा
चढ़ा
हुआ
है।
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
जब
इन
नेताओं
के
बीच
पहुंचा
तो
बात
खुलकर
हुई।
सभी
प्रमुख
दलों
ने
नेता
आमने-सामने
रहे।
सवाल
थे
और
उनके
जवाब
भी।
पेपर
लीक
के
मुद्दे
पर
अन्य
दलों
ने
भाजपा
नेताओं
को
जमकर
घेरा
तो
वहीं
पूर्व
की
सरकारों
में
हुए
मामलों
पर
भाजपा
नेता
भी
निशाना
साधते
नजर
आए।