UP: सिर्फ चर्चाओं में ही रहा रुहेलखंड राज्य का मुद्दा, राजनीतिक दलों ने कभी खुलकर नहीं की इसकी वकालत April 1, 2024 by cntrks उत्तराखंड के गठन के बाद से ही दबी जुबान में ही रुहेलखंड राज्य की मांग का मुद्दा यूपी की सियासत में समय-समय में सतह पर आता रहा है। बरेली मंडल और आसपास के जिलों को जोड़कर छोटे राज्य की परिकल्पना की गई थी।