
जयस
अपने
उम्मीदवार
नहीं
खड़े
करेगा
लोकसा
चुनाव
में।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
लोकसभा
चुनाव
में
मालवा
निमाड़
की
तीन
आदिवासी
सीटों
पर
कांग्रेस
को
जय
आदिवासी
युवा
शक्ति
संगठन
से
मदद
मिलेगी।
जयस
लोकसभा
चुनाव
में
अपने
उम्मीदवार
खड़े
नहीं
करेगा,बल्कि
कांग्रेस
को
समर्थन
देगा।
जयस
को
स्थापना
को
दस
वर्ष
हो
चुके
है।
इन
दस
वर्षों
में
जयस
ने
मालवा
निमाड़
के
आदिवासी
क्षेत्रों
में
अच्छी
पकड़
बनाई
है।
विधानसभा
चुनाव
में
भी
जयस
ने
अपने
उम्मीदवार
खड़े
नहीं
किए
थे
और
तय
समझौते
के
तहत
प्रदेश
में
जयस
से
जुड़े
चार
पदाधिकारियों
को
कांग्रेस
ने
टिकट
दिए
थे।
मालवा
निमाड़
में
जयस
ने
कुक्षी,
मनावर,
धार,
झाबुआ,
आलीराजपुर,
सेंधवा,
बड़वानी,
सैलाना
सहित
अन्य
क्षेत्रों
में
युवा
वर्ग
को
जोड़ा
है।
बीते
पांच
सालों
में
इन
क्षेत्रों
में
कई
बड़े
आयोजन
भी
आदिवासी
समाज
ने
किए।
विधानसभा
चुनाव
में
पहले
जयस
ने
उम्मीदवार
खड़े
करने
का
फैसला
लिया
था,
लेकिन
बाद
में
कांग्रेस
के
बड़े
नेता
से
जयस
पदाधिकारियों
की
बैठक
हुृई
और चार
सीटों
पर
जयस
के
उम्मीदवारों
को
टिकट
देने
पर
सहमति
बनी।
इस
बार
भी
जयस
लोकसभा
चुनाव
में
अपने
उम्मीदवार
खड़े
नहीं
करेगा।
जयस
से
जुड़े
विधायक
डाॅ.
हीरा
अलावा
ने
कहा
कि
जयस
लोकसभा
चुनाव
में
कांग्रेस
को
समर्थन
देगा।
एक
लोकसभा
सीट
पर
कांग्रेस
से
जुड़े
पदाधिकारी
को
टिकट
देने
पर
चर्चा
हुई
है।
धार
में
टिकट
बदल
कर
मिल
सकता
जयस
से
जुड़े
नेता
को
धार
लोकसभा
सीट
पर
कांग्रेस
अपना
टिकट
बदल
सकती
है।
यहां
से
कांग्रेस
ने
राधेश्याम
मुवेल
को
टिकट
दिया
है,
लेकिन
उन्होंने
अभी
तक
कार्यालय
नहीं
खोले।
इस
सीट
से
जयस
से
जुड़े
महेंद्र
कनौज
को
कांग्रेस
उम्मीदवार
बना
सकती
है।
पिछले
लोकसभा
चुनाव
में
कनौज
ने
नामांकन
भरा
था,
लेकिन
बाद
में
उन्होंने
नामांकन
वापस
ले
लिया
था।