
मुरादाबाद
में
गृहमंत्री
अमित
शाह
की
रैली
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
गृहमंत्री
अमित
शाह
में
मुरादाबाद
में
जनसभा
के
दौरान
विपक्षी
दलों
पर
हमला
बोला।
उन्होंने
कहा
कि
कांग्रेस
नेता
खरगे
कहते
हैं
कि
राजस्थान
और
उत्तर
प्रदेश
वालों
को
कश्मीर
से
क्या
लेना-देना।
मैं
इन्हें
बताना
चाहता
हूं
कि
मुरादाबाद
का
बच्चा-बच्चा,
कश्मीर
के
लिए
अपनी
जान
देने
के
लिए
तैयार
है।
70
साल
तक
कांग्रेस
अनुच्छेद
370
को
बच्चे
की
तरह
अपनी
गोद
में
खिलाती
रही।
मोदी
सरकार
ने
आते
ही
कश्मीर
से
अनुच्छेद
370
को
समाप्त
कर
दिया।
शुक्रवार
को
मुरादाबाद
के
बुद्धि
विहार
स्थित
मैदान
में
जनसभा
को
संबांधित
करते
हुए
गृहमंत्री
ने
कहा
कि
तीसरी
बार
नरेंद्र
मोदी
को
प्रधानमंत्री
बनाना
है।
इसका
संदेश
मुरादाबाद
से
ही
जाना
चाहिए।
मुरादाबाद
का
संदेश
पूरे
देश
में
जाएगा।
यहां
पहले
चरण
में
मतदान
होगा।
अगर
पहले
चरण
में
मतदान
अच्छा
हुआ
तो
इसका
संदेश
पूरे
देश
में
जाएगा।
शाह
ने
कहा
कि
नरेंद्र
मोदी
दो
बार
इस
देश
के
प्रधानमंत्री
बन
चुके
हैं।
यह
सब
यूपी
की
जनता
के
प्रेम
के
वजह
से
संभव
हो
पाया
है।
मंच
पर
महज
20
मिनट
बोलने
के
दौरान
उन्होंने
प्रदेश
के
युवाओं,
महिलाओं,
किसानों
और
गरीबों
को
साधने
की
पूरी
कोशिश
की।
इस
बीच
विपक्ष
पर
तीखा
हमला
भी
बोला,
कहा
कि
कांग्रेस,
सपा,
बसपा
प्रदेश
को
जातियों
में
बांटना
चाहते
हैं।
गृहमंत्री
ने
कहा
कि
मोदी
को
दो
बार
प्रधानमंत्री
बनाने
में
सबसे
अहम
यूपी
की
भूमिका
रही
है।
2014
में
इस
प्रदेश
ने
73
सीटें,
2019
में
65
सीटें
भाजपा
को
दी
थीं।
तब
मोदी
प्रधानमंत्री
बने
थे।
इस
बार
पूरा
विश्वास
है
कि
65,
नहीं,
73
नहीं
बल्कि
पूरी
80
सीटों
को
जनता
भाजपा
को
आशीर्वाद
देगी।
उन्होंने
महिला,
युवा,
किसान
व
गरीब
सभी
वर्गों
को
साधते
हुए
मतदान
की
अपील
की।
शाह
ने
राष्ट्रीय
मुद्दों
से
स्थानीय
समीकरणों
को
हल
करने
का
प्रयास
किया।
उन्होंने
राम
मंदिर
व
370
पर
विपक्ष
को
घेरने
व
मतदाताओं
को
जोड़ने
की
कोशिश
की।
विज्ञापन