

सागर
के
बीना
में
पुलिस
ने
चोरों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्य
प्रदेश
के
सागर
में
पुलिस
ने
लाखों
रुपये
की
ज्वैलरी
के
साथ
तीन
चोरों
को
गिरफ्तार
किया
है।
सूने
घरों
से
मौका
पाकर
चोरी
करते
थे।
चोरों
से
पुरानी
वारदातों
का
भी
खुलासा
हुआ
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
शनिवार
को दिलीप
जैन
पिता
दिनेश
कुमार
जैन,
उम्र
49
साल,
निवासी
ग्राम
हिरनछिपा
बीना
ने
रिपोर्ट
लिखाई
थी।
27
और
28
मार्च
के
बीच
वह
अपने
घर
से
बाहर
गया
था।
इसी
दौरान
घर
को
सूना
पाकर
अज्ञात
चोरों
ने
लाखों
रुपेय
के
जेवर
एवं
कुछ
नगदी
तथा
अन्य
सामान
चुरा
लिया।
थाना
प्रभारी
ने थाना
स्तर
पर
एक
टीम
गठित
की।
24
घंटे
के
अंदर
तीन
संदिग्ध
आरोपियों
को
पकड़
लिया।
इनके
नाम
कुलदीप
उर्फ
गप्पू
पिता
जंडेल
ठाकुर,
रमनदीप
उर्फ
बॉबी
ग्रेबाल
पिता
जसवीर
सिंह
ग्रेवाल
और
सजल
सेन
पिता
अखलेश
सेन
हैं।
तीनों
से
पूछताछ
में
उनके
पास
से
चोरी
की
नगदी
और
जेवरात
बरामद
की
है।
लिस्टेड
अपराधी
हैं
चोर
पुलिस
का
कहना
है
कि
कुलदीप
लिस्टेड
गुंडा
है।
उसके
खिलाफ
पहले
से
16
केस
दर्ज
है।
इसी
तरह
रमनदीप
उर्फ
बॉबी
ग्रेवाल
भी
निगरानीशुदा
बदमाश
है
जिसके
विरुद्ध
पूर्व
से
छह
अपराध
पंजीबद्ध
है।
आरोपियों
के
कब्जे
से
लाखों
का
सामान
जब्त
पुलिस
ने
चोरों
के
पास
से
चार
सोने
के
कंगन,
एक
मंगल
सूत्र,
सोने
की
एक
अंगूठी,
चांदी
के
दो
गजरे
वाले
कंगन,
एक
जोडी
झुमके,
एक
अंगूठी,
चांदी
का
सिक्का,
100
रुपये
के
पुराने
नोटों
की
एक
गड्डी,
50
रुपये
के
नोटों
की
एक
गड्डी,
20
रुपये
के
नोटों
की
तीन
गड्डी,
10
के
नोटों
की
पांच
गड्डी
एवं
2000
रूपये
की
चिल्लर
बरामद
हुआ
है।