
भाष्कर
तिवारी
–
फोटो
:
स्वयं
विस्तार
संपूर्णानंद
संकृत
विश्वविद्यालय
में
बीएड
के
छात्र
भाष्कर
तिवारी
ने
सीयूईटी
(पीजी)
की
परीक्षा
में
संस्कृत
विषय
में
संपूर्ण
भारत
में
प्रथम
स्थान
हासिल
किया
है। कुलपति
प्रो.
बिहारी
लाल
शर्मा
ने
बताया
कि
मेधावी
छात्र
भाष्कर
तिवारी
ने
सीयूइटी
(पीजी)
में
सबसे
अधिक
282
अंक
प्राप्त
किया
है।
यह
उनके
परिश्रम
और
लगन
का
परिणाम
है।
शिक्षा
शास्त्र
की
अध्यापिका
डॉ.
विशाखा
शुक्ला
ने
बताया
कि
भाष्कर
की
सफलता
से
विभाग
के
विद्यार्थियों
में
प्रतियोगिता
के
प्रति
उत्साह,
लगन
और
विश्वास
बढ़ा
है।
विश्वविद्यालय
परिवार
में
कुलसचिव
राकेश
कुमार,
प्रो.
रामपूजन
पांडेय,
प्रो.
हरिशंकर
पांडेय,
प्रो.
जितेन्द्र
कुमार,
प्रो.
अमित
कुमार
शुक्ल
ने
शुभकामनाएं
दी
हैं।