जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर परिवारवाद तक… विपक्ष के आरोपों पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर परिवारवाद तक… विपक्ष के आरोपों पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर परिवारवाद तक… विपक्ष के आरोपों पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब


केंद्रीय
मंत्री
नितिन
गडकरी

केंद्रीय
मंत्री
नितिन
गडकरी
को
बीजेपी
ने
नागपुर
से
टिकट
दिया
है.
गडकरी
मौजूदा
वक्त
में
भी
इसी
सीट
से
सांसद
हैं.
नागपुर
उनका
गृह
जिला
भी
है.
बीजेपी
नेता
ने
कहा
कि
नागपुर
की
जनता
अगर
उन्हें
सांसद
नहीं
बनाती
और
काम
करने
का
मौका
नहीं
देती
तो
शायद
वे
दिल्ली
नहीं
पहुंच
पाते.
नागपुर
में
इस
बार
हमारा
लक्ष्य
5
लाख
से
अधिक
वोटों
से
जीत
हासिल
करने
का
है.

टीवी9
को
दिए
इंटरव्यू
में
केंद्रीय
मंत्री
ने
कहा
है
कि
इस
बार
मेरी
कोशिश
है
कि
मैं
5
लाख
से
ज्यादा
वोटों
से
जीत
हासिल
करूं.
यहां
कुल
22.5
लाख
के
आसपास
वोटर
हैं.
गडकरी
ने
बीजेपी
के
400
पार
के
वादे
पर
अपनी
बात
रखी.
उन्होंने
कहा
कि
हम
निश्चित
रूप
से
इस
लक्ष्य
तक
पहुंचेंगे.
दक्षिण
के
राज्यों
के
सवाल
पर
बीजेपी
नेता
ने
कहा
कि
कर्नाटक
में
हम
अच्छा
करेंगे.
तमिलनाडु
और
केरल
में
इस
बार
हम
अच्छा
करेंगे.

जांच
एजेंसियां
अपना
काम
करती
हैं,
सरकार
अपना

नागपुर
सीट
से
उम्मीदवारों
में
देरी
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
जब
महाराष्ट्र
की
बारी
आई
तो
उसमें
मेरे
नाम
का
भी
ऐलान
हुआ.
महाराष्ट्र
में
तीन
लोगों
के
बीच
में
गठबंधन
है,
ऐसे
में
सब
कुछ
तय
होने
के
बाद
उम्मीदवारों
का
ऐलान
हुआ.
विपक्षी
दलों
की
ओर
से
लोकतंत्र
पर
खतरे
के
आरोप
पर
उन्होंने
कहा
कि
ऐसा
कुछ
नहीं
है.
देश
दुनिया
के
सबसे
बड़े
लोकतंत्र
हैं.
जहां
तक
एजेंसियों
के
दुरुपयोग
की
बात
है
तो
वो
अपना
काम
करती
हैं
और
कानून
अपना
काम
करता
है.
किसी
की
ओर
से
कोई
दबाव
डालकर
काम
नहीं
करवाया
जा
रहा
है.
विपक्ष
का
आरोप
बेबुनियाद
है.

इलेक्टोरल
बॉन्ड
और
कंपनियों
की
ओर
से
मिले
चंदे
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
कंपनियों
ने
सभी
पार्टियों
को
चंदा
दिए
हैं.
यह
मामला
कोर्ट
में
है
तो
इस
पर
मैं
कोई
टिप्पणी
नहीं
करूंगा.
महाराष्ट्र
में
अशोक
चव्हाण
पर
लगे
आरोपों
और
उन्हें
राज्यसभा
भेजने
के
सवाल
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
राजनीति
में
पार्टी
में
लोग
आते
हैं
और
जाते
हैं.
राजनीति
जब
इस
प्रकार
के
मोड़
पर
जाती
है
तो
नेताओं
का
आना-जाना
लगा
रहता
है.

कांग्रेस
के
बैंक
खाते
फ्रीज
होने
पर
क्या
बोले
गडकरी?

कांग्रेस
के
बैंक
खाते
फ्रीज
करने
के
सवाल
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
वो
इनकम
टैक्स
ने
किया
है.
कुछ
कमियां
होंगी
उनको
उसका
जवाब
देना
चाहिए.
उससे
सरकार
का
कोई
लेना-देना
नहीं
है.
कांग्रेस
बेबुनियाद
आरोप
लगाती
है.
उन्हें
एजेंसी
के
सामने
अपनी
बात
रखनी
चाहिए.
राजनीति
में
एक
दूसरे
के
विरोधी
होते
हैं
दुश्मन
नहीं.

अगर
बीजेपी
तीसरी
बार
सत्ता
में
आती
है
तो
गडकरी
कौन
सा
मंत्रालय
संभालेंगे
के
सवाल
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
इसका
निर्णय
प्रधानमंत्री
जी
ही
करेंगे.
वहीं,
उद्धव
ठाकरे
के
आमंत्रण
पर
गडकरी
ने
कहा
कि
कौन
क्या
कहता
है
उस
पर
मैं
नहीं
जाता.
जब
तक
राजनीति
में
रहूंगा
तब
तक
अपने
सिद्धांत
और
निष्ठा
के
साथ
काम
करूंगा.
बीजेपी
मेरी
पार्टी
है
और
उसके
लिए
मैं
पूरी
निष्ठा
से
काम
करते
रहूंगा.