बोर्नविटा जैसे प्रोडक्ट हेल्थ ड्रिंक नहीं: सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस कैटैगरी से हटाने को कहा, PM मोदी ने मोबाइल और VR-बेस्ड गेम खेले

बोर्नविटा जैसे प्रोडक्ट हेल्थ ड्रिंक नहीं: सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस कैटैगरी से हटाने को कहा, PM मोदी ने मोबाइल और VR-बेस्ड गेम खेले


नई
दिल्ली
कुछ
ही
क्षण
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कल
की
बड़ी
खबर
बोर्नविटा
से
जुड़ी
रही।
वाणिज्य
एवं
उद्योग
मंत्रालय
ने
सभी
ई-कॉमर्स
कंपनियों
से
कहा
कि
वे
अपनी
वेबसाइट
और
प्लेटफॉर्म
से
बोर्नविटा
सहित
सभी
पेय
पदार्थों
को
‘हेल्थ
ड्रिंक’
की
कैटेगरी
से
हटा
दें।

मंत्रालय
ने
कहा-
‘राष्ट्रीय
बाल
अधिकार
संरक्षण
आयोग
की
एक
लीगल
बॉडी
की
जांच
में
पाया
कि
‘हेल्थ
पेय
डेफिनेशन
नहीं
है।’
वहीं,
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
गेमिंग
इंडस्ट्री
के
7
क्रिएटर्स
से
मुलाकात
की
और
उनसे
गेमिंग
से
जुड़े
कई
मुद्दों
पर
बात
की।


कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट,
जिन
पर
रहेगी
नजर…

  • शेयर
    मार्केट
    आज
    रविवार
    (14
    अप्रैल)
    को
    छुट्‌टी
    के
    चलते
    बंद
    रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल
    के
    दाम
    में
    कोई
    बदलाव
    नहीं
    हुआ
    है।


अब
कल
की
बड़ी
खबरें…


1.
बोर्नविटा
जैसे
प्रोडक्ट
हेल्थ
ड्रिंक
नहीं:
सरकार
ने
इन्हें
ई-कॉमर्स
प्लेटफॉर्म्स
पर
इस
कैटैगरी
से
हटाने
को
कहा

वाणिज्य
एवं
उद्योग
मंत्रालय
ने
सभी
ई-कॉमर्स
कंपनियों
से
कहा
है
कि
वे
अपनी
वेबसाइट
और
प्लेटफॉर्म
से
बोर्नविटा
सहित
सभी
पेय
पदार्थों
को
‘हेल्थ
ड्रिंक’
की
कैटेगरी
से
हटा
दें।
मंत्रालय
ने
एक
नोटिफिकेशन
में
कहा-
राष्ट्रीय
बाल
अधिकार
संरक्षण
आयोग
की
एक
लीगल
बॉडी
की
जांच
में
पाया
कि
‘हेल्थ
पेय
डेफिनेशन
नहीं
है।’

इससे
पहले
2
अप्रैल
को
फूड
सेफ्टी
एंड
स्टैंडर्ड्स
अथॉरिटी
ऑफ
इंडिया
(FSSAI)
ने
सभी
ई-कॉमर्स
कंपनियों
से
कहा
था
कि
वे
अपनी
वेबसाइट्स
पर
बेचे
जाने
वाले
फूड
प्रोडक्ट्स
को
उचित
कैटेगरी
में
डालें।
साथ
ही
अथॉरिटी
ने
किसी
भी
पेय
पदार्थ
की
बिक्री
बढ़ाने
के
लिए
हेल्थ
ड्रिंक
और
एनर्जी
ड्रिंक
जैसे
शब्दों
का
दुरुपयोग
नहीं
करने
के
लिए
भी
कहा
था।



​पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


2.
PM
मोदी
ने
मोबाइल
और
VR-बेस्ड
गेम
खेले:
गेमर्स
बोले-
आपको
देखकर
दिल
धक-धक
हो
रहा,
PM
ने
कहा-
होने
दीजिए

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
गेमिंग
इंडस्ट्री
के
7
क्रिएटर्स
से
मुलाकात
की
और
उनसे
गेमिंग
से
जुड़े
कई
मुद्दों
पर
बात
की।
इन
7
गेमर्स
में
नमन
माथुर,
अनिमेश
अग्रवाल,
मिथिलेश
पाटणकर,
पायद
धारे,
अंशु
बिष्ट,
तीर्थ
महेता
और
गणेश
गंगाधर
शामिल
हैं।

इन
सभी
गेमर्स
के
सोशल
मीडिया
पर
लाखों
फॉलोअर्स
हैं।
PM
मोदी
ने
इन
गेमर्स
के
साथ
गेम्स
भी
खेले।
इस
दौरान
गेमर्स
ने
PM
से
कहा
कि
आपको
देखकर
दिल
अब
तक
धक-धक
हो
रहा
है,
तो
मोदी
ने
मजाकिया
लहजे
में
कहा-
होने
दीजिए।
मोदी
ने
कहा,
‘मैं
बाल
कलर
करके
सफेद
करता
हूं,
ताकि
आप
लोगों
को
लगे
कि
मैं
मैच्योर
हूं।’



​पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


3.
वोडाफोन
आइडिया
का
FPO
18
अप्रैल
को
ओपन
होगा:
SBI
म्यूचुअल
फंड
और
GQG
पार्टनर्स
कर
सकते
हैं
₹6500
करोड़
तक
का
निवेश

वित्तीय
संकट
से
जूझ
रही
टेलीकॉम
कंपनी
वोडाफोन
आइडिया
(VI)
ने
18,000
करोड़
रुपए
का
फॉलो-ऑन
पब्लिक
ऑफर
यानी
FPO
लाने
का
ऐलान
कर
दिया
है।
यह
FPO
18
अप्रैल
से
22
अप्रैल
तक
ओपन
रहेगा।
अब
रॉयटर्स
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
इनवेस्टमेंट
फर्म
GQG
पार्टनर्स
और
SBI
म्यूचुअल
फंड
इस
FPO
में
कुल
मिलाकर
80
करोड़
डॉलर
(लगभग
6,500
करोड़
रुपए)
तक
निवेश
करने
पर
विचार
कर
रहे
हैं।

अमेरिका
की
GQG
भारत
में
जन्मे
एग्जीक्यूटिव
राजीव
जैन
के
ऑपरेशन
वाली
कंपनी
है।
GQG
ने
वोडाफोन
आइडिया
के
FPO
में
लगभग
50
करोड़
डॉलर
का
निवेश
करने
का
प्लान
बनाया
है।
वहीं
SBI
म्यूचुअल
फंड
इस
FPO
में
20-30
करोड़
डॉलर
के
निवेश
पर
विचार
कर
रही
है।
GQG
और
SBI
म्यूचुअल
फंड
दोनों
इंस्टीट्यूशनल
कोटा
के
तहत
निवेश
पर
विचार
कर
रहे
हैं।
हालांकि,
अभी
तक
निवेश
को
लेकर
अंतिम
फैसला
नहीं
हुआ
है।



​पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


अब
आपके
जरूरत
की
खबर
पढ़ें…


ब्लूचिप
फंड्स
ने
1
साल
में
दिया
45%
का
रिटर्न:
इसमें
निवेश
करना
रहता
है
कम
रिस्की,
जानें
इसमें
पैसा
लगाना
कितना
सही

अगर
आप
कम
रिस्क
के
साथ
म्यूचुअल
फंड
में
निवेश
करना
चाहते
हैं
तो
आपके
लिए
ब्लूचिप
फंड
में
निवेश
करना
सही
साबित
हो
सकता
है।
इसमें
कम
रिस्क
के
साथ
अच्छा
रिटर्न
मिलने
की
संभावना
रहती
है।
बीते
1
साल
में
ब्लूचिप
फंड्स
ने
45%
तक
का
रिटर्न
दिया
है।
अगर
आप
रिस्क
ले
सकते
हैं
तो
ब्लूचिप
फंड
में
निवेश
करना
आपको
अच्छा
फायदा
दिला
सकता
है।
यहां
हम
आपको
इसके
बारे
में
बता
रहे
हैं।



​पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें

कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए


कल
शनिवार
को
बाजार
छुट्‌टी
के
चलते
बंद
था
तो
शुक्रवार
के
शेयर
मार्केट
और
सोने-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…


पेट्रोल-डीजल
और
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…


खबरें
और
भी
हैं…