
चेन्नई2
घंटे
पहलेलेखक:
अंकित
फ्रांसिस/अक्षय
बाजपेयी
-
कॉपी
लिंक

तारीख:
24
मार्च,
2024।
तमिलनाडु
के
CM
और
DMK
लीडर
स्टालिन
के
बेटे
उदयनिधि
स्टालिन
रामनाथपुरम
और
थेनी
में
चुनावी
सभा
कर
रहे
थे।
वे
खड़े
हुए
और
उंगली
दिखाते
हुए
लोगों
से
पूछा,
‘मोदी
को
28
पैसे
वाला
PM
क्यों
नहीं
कहा
जाना
चाहिए,
हम
आज
से
उन्हें
वही
कहेंगे।’
भीड़
में
लोग
यही
स्लोगन
दोहराने
लगते
हैं।
तारीख:
25
मार्च,
2024।
स्टालिन
ऐलान
करते
हैं
कि
मिचौंग
साइक्लोन
से
जुड़े
राहत
कार्यों
के
लिए
केंद्र
फंड
नहीं
दे
रहा
और
इसके
खिलाफ
वे
भी
कर्नाटक
की
तरह
सुप्रीम
कोर्ट
जाएंगे।
स्टालिन
कहते
हैं,
‘हमने
मोदी
सरकार
से
37
हजार
करोड़
रुपए
मांगे
थे,
इन
लोगों
ने
साफ
इनकार
कर
दिया
है।
इनका
एक
मिनिस्टर
तमिलों
को
‘भिखारी’
कहता
है,
दूसरी
मिनिस्टर
‘आतंकवादी’
बताती
हैं।
हम
हार
मानने
वाले
लोग
नहीं
हैं।’
ये
सिर्फ
दो
बयान
नहीं
हैं,
ये
DMK
के
चुनावी
कैंपेन
के
सबसे