UP: इस सीट पर पिता को हराकर रमाशंकर बने थे सांसद, अब बेटे से मिलेगी चुनौती; मायावती के खास को सपा ने दिया टिकट

UP:                                    इस सीट पर पिता को हराकर रमाशंकर बने थे सांसद, अब बेटे से मिलेगी चुनौती; मायावती के खास को सपा ने दिया टिकट
UP Lok Sabha Election Ramashankar become MP by defeating his father, now he will face challenge from his son

UP
Lok
Sabha
Election


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इसे
संयोग
ही
कहा
जाएगा
कि
रमाशंकर
राजभर
2009
के
लोकसभा
चुनाव
में
तत्कालीन
सांसद
हरिकेवल
प्रसाद
को
हरा
कर
पहली
बार
संसद
में
पहुंचे
थे।
अब
जब
सपा
ने
उन्हें
सलेमपुर
सीट
से
प्रत्याशी
बनाया
है
तो
उनके
सामने
चुनौती
के
रूप
में
स्व.
हरिकेवल
प्रसाद
के
बेटे
वर्तमान
भाजपा
सांसद
रविंद्र
कुशवाहा
होंगे। 

बसपा
का
भी
इस
सीट
पर
अच्छा
खासा
प्रभाव
माना
जाता
है।
पार्टी
से
अभी
प्रत्याशी
का
इंतजार
है।
देवरिया
जनपद
के
शिवपुर
निवासी
बंगाली
प्रसाद
और
अनारी
देवी
के
पुत्र
रमाशंकर
राजभर
का
राजनीतिक
करियर
1991
में
शुरू
हुआ
था। 

उन्होंने
विभिन्न
दलों
से
देवरिया
जनपद
की
रुद्रपुर
विधानसभा
से
चार
बार
किस्मत
आजमाई।
हालांकि
उन्हें
जीत
नहीं
मिली,
लेकिन
दूसरे
नंबर
पर
रहकर
उन्होंने
अपनी
मजबूत
उपस्थिति
दर्ज
कराई
थी।
उन्होंने
1991
और
1993
में
जनता
दल,
1996
में
बसपा
और
2000
में
निर्दल
रुद्रपुर
विधानसभा
से
चुनाव
लड़ा
था
और
दूसरे
नंबर
पर
रहे
थे। 


विज्ञापन


विज्ञापन

2004
के
चुनाव
में
उन्हें
बसपा
सलेमपुर
सीट
से
प्रत्याशी
बनाया
था।
मगर
उन्हें
जीत
नसीब
नहीं
हुई।
सपा
के
हरिकेवल
प्रसाद
ने
जीत
दर्ज
की
थी।
2009
में
रमाशंकर
राजभर
को
पहली
जीत
मिली।
बसपा
के
टिकट
उन्होंने
सपा
से
चुनाव
लड़
रहे
तत्कालीन
सांसद
हरिकेवल
प्रसाद
को
हराया
था। 


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन