
UP
Lok
Sabha
Election
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
मुरादाबाद
के
जीआईसी
के
मैदान
में
रविवार
आयोजित
जनसभा
में
कार्यकर्ताओं
को
रोकने
पर
सपा-कांग्रेस
गठबंधन
प्रत्याशी
रुचि
वीरा
पुलिस
पर
झल्ला
उठीं।
उन्होंने
चुनावी
मंच
से
ललकारा
और
कहा
कि
पुलिस
अधिकारी
और
कर्मचारी
अपनी
औकात
में
रहें।
बिना
किसी
का
नाम
लिए
बिना
कहा
कि
मुरादाबाद
से
चुनाव
जीतूंगी
और
भेड़िए
का
शिकार
करूंगी।
शहर
के
जीआईसी
मैदान
में
रविवार
को
सपा
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
अखिलेश
की
जनसभा
आयोजित
की
गई
थी।
लेकिन
मौसम
खराब
होने
के
कारण
वह
नहीं
आ
सके।
मंच
पर
मौजूद
कांग्रेस
और
सपा
नेता
जनसभा
को
संबोधित
कर
रहे
थे।
इस
बीच
सपा-कांग्रेस
गठबंधन
उम्मीदवार
रुचि
वीरा
कुर्सी
से
उठीं
और
माइक
से
कहा
कि
पुलिस
अधिकारी
और
कर्मचारी
उनके
कार्यकर्ताओं
को
जनसभा
में
आने
से
रोक
रहे
हैं।
जो
लोग
मैदान
में
आ
गए
हैं,
उन्हें
भगा
रहे
हैं।
शहर
के
बाहर
ही
बसें
रोकी
जा
रही
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
पुलिस
अधिकारी
और
कर्मचारी
अपनी
औकात
में
रहें।
भाजपा
के
लिए
काम
करना
बंद
कर
दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे
नेताओं
ने
भी
उनकी
इस
बात
का
समर्थन
किया।
रुचि
वीरा
ने
कहा
कि
मुरादाबाद
में
मेरा
मायका
और
बिजनौर
में
मेरी
ससुराल
है।
मुरादाबाद
से
मेरा
पुराना
नाता
है।
मैंने
यहां
हिंदू
कॉलेज
में
पढ़ाई
की
है।
जब
नरेंद्र
मोदी
गुजरात
से
आकर
चुनाव
लड़
सकते
हैं
तो
मैं
बिजनौर
से
आकर
अपने
मायके
में
चुनाव
क्यों
नहीं
लड़
सकती
हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन