UP: चार दशक से हाथ को नहीं मिला मतदाताओं का साथ, इंदिरा लहर के बाद से डूबता जहाज बनती चली गई थी पार्टी March 26, 2024 by cntrks कभी दो बैलों की जोड़ी चुनाव चिह्न के साथ दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने वाली कांग्रेस का बुंदेलखंड में पुरसाहाल नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर में 1984 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिली।