
मंदिर
में
लगी
श्रद्धालुओं
की
भीड़
विस्तार
दमोह
जिले
के
प्रसिद्ध
तीर्थ
क्षेत्र
कुंडलपुर
में
16
अप्रैल
को
आचार्य
पदारोहण
महोत्सव
हो
रहा
है।
लाखों
श्रद्धालु
इस
कार्यक्रम
में
शामिल
होंगे।
श्रद्धालुओं
की
भीड़
को
देखते
हुए
जिला
प्रशासन
और
कुंडलपुर
क्षेत्र
कमेटी
ने
लोगों
से
आग्रह
किया
है
कि
वह
सोने
की
ज्वेलरी
पहनकर
आयोजन
में
न
आएं।
ताकि
किसी
भी
अप्रिय
घटना
से
बचा
जा
सके।
जितना
संभव
हो
सके,
कम
से
कम
सोने
के
जेवर
पहनकर
आएं,
जिससे
उन्हें
किसी
तरह
की
असुविधा
न
हो।
16
अप्रैल
को
निर्यापक
मुनि
समय
सागर
जी
महाराज
आचार्य
पद
ग्रहण
करेंगे।
इस
आयोजन
में
शामिल
होने
के
लिए
पूरे
देश
से
पांच
से
छह
लाख
श्रद्धालुओं
के
दमोह
पहुंचने
की
उम्मीद
जताई
जा
रही
है।
इतनी
अधिक
संख्या
में
श्रद्धालुओं
के
पहुंचने
से
जिला
प्रशासन
और
कुंडलपुर
क्षेत्र
कमेटी
ने
भी
उनकी
सुरक्षा
को
देखते
हुए
निर्णय
लिए
हैं।
जिला
प्रशासन
की
ओर
से
दमोह
तहसीलदार
मोहित
जैन
ने
बताया
कि
मंगलवार
को
पूरे
देश
से
लाखों
श्रद्धालु
इस
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
आएंगे।
जिला
प्रशासन
ने
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
आ
रहे
लोगों
से
अपील
की
है
कि
वह
सोने
की
ज्वेलरी
पहनकर
ना
आए।
ताकि
किसी
भी
प्रकार
की
अप्रिय
घटना
से
बचा
जा
सके।
उन्होंने
यह
आग्रह
भी
किया
है
कि
कम
से
कम
वाहन
लेकर
लोग
इस
आयोजन
में
शामिल
हो।
फोर
व्हीलर
की
जगह
पर
कोई
बस
कर
ले,
ताकि
अधिक
संख्या
में
श्रद्धालु
कुंडलपुर
पहुंच
सके।
पार्किंग
भी
व्यवस्थित
हो
सके।
यदि
आप
खाली
कार्ट
लेकर
कुंडलपुर
आ
रहे
हैं
तो
अपने
आसपास
के
लोगों
को
लेकर
भी
कुंडलपुर
लाएं
ताकि
अधिक
से
अधिक
संख्या
में
लोग
यहां
आ
सके।
कम
से
कम
संख्या
में
वाहन
पार्किंग
स्थल
पर
लगा
सके।