
अखिलेश
यादव,
चौधरी
जयंत
और
नायब
सिंह
सैनी।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
बिजनौर
में
आयोजित
जनसभा
में
चौधरी
जयंत
ने
कहा
कि
इंडिया
गठबंधन
में
शामिल
एक
नेता
का
व्यवहार
अब
भी
मुख्यमंत्री
जैसा
लगता
है।
बोले
कि
अखिलेश
यादव
ने
मेरा
मोल
एक
रुपया
लगाया
था।
पीढ़ी
दर
पीढ़ी
यह
महसूस
नहीं
हुआ
कि
हमारा
साथ
इतना
सस्ता
है।
मगर
अब
शतरंज
की
ढाई
चाल
से
शिकस्त
देंगे।
सपा
मुखिया
पर
तंज
कसते
हुए
जयंत
बोले
कि
पलटा
हूं
और
पटक
रहा
हूं।
सोमवार
को
बिजनौर
के
नुमाइश
ग्राउंड
में
रालोद
उम्मीदवार
चंदन
चौहान
के
समर्थन
में
हरियाणा
के
मुख्यमंत्री
नायब
सिंह
सैनी
और
रालोद
मुखिया
जयंत
चौधरी
ने
साझा
जनसभा
की।
चौधरी
जयंत
ने
राम
राम
के
साथ
अपने
भाषण
की
शुरुआत
की
और
बोले
कि
बिजनौर
की
जनता
को
देश
के
लिए
फैसला
लेना
है।
पहले
चरण
के
इस
मतदान
का
प्रभाव
सभी
चरणों
में
जाएगा।
अबकी
बार
400
पार
के
नारे
को
पूरा
करना
है।
मतदान
करने
के
लिए
सभी
को
प्रेरित
करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन