
पीएम
मोदी
ने
न्यूज
एजेंसी
एएनआई
को
इंटरव्यू
दिया
है.
इसमें
उन्होंने
कई
मुद्दों
पर
बात
की.
साथ
ही
अपनी
सरकार
के
तीसरे
टर्म
का
रोडमैप
भी
बताया
है.
चुनाव
होना
और
नतीजे
आना
बाकी
है,
मगर
पीएम
मोदी
ने
अपने
सरकार
के
लिए
100
दिन
का
प्लान
तैयार
कर
लिया
है.
इसके
साथ
ही
उन्होंने
‘कांग्रेस
के
आरोप
पर
कि
400
पार
से
संविधान
रद्द
हो
जाएगा’
पर
भी
जवाब
दिया.
पीएम
मोदी
ने
कहा,
मैं
दो
साल
पहले
से
2047
के
विजन
के
बारे
में
काम
कर
रहा
था.
मैंने
देशभर
से
लोगों
से
सुझाव
मांगे.
उनसे
पूछा
कि
वो
आने
वाले
25
सालों
में
देश
को
कैसा
देखना
चाहते
हैं.
15
से
20
लाख
लोगों
ने
इनपुट
दिया.
हर
विभाग
में
अफसरों
की
एक
टीम
बनाई.
मैंने
उनके
साथ
प्रजेंटेशन
देखे.
ये
जो
मैंने
विजन
बनाया
है,
ये
मेरी
बापौती
नहीं
है.
‘मैं
पहले
से
ही
प्लानिंग
करके
चलता
हूं’
उन्होंने
कहा
कि
15
से
20
लाख
लोगों
का
विजन
है.
मैंने
डॉक्यूमेंट
के
तौर
पर
तैयार
करा
लिया
है.
चुनाव
के
बाद
इसे
सभी
स्टेट
में
भेज
दिया
जाएगा.
फिर
मैं
नीति
आयोग
के
साथ
बैठक
करूंगा.
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
2019
में
भी
मैंने
100
दिन
का
काम
लेकर
चुनाव
में
गया
था.
आर्टिकल
370,
तीन
तलाक
समेत
कई
काम
मैंने
कर
दिए
थे.
मैं
पहले
से
ही
प्लानिंग
करके
चलता
हूं
कि
सरकार
में
आने
के
अगले
100
दिन
क्या
काम
करना
है.
मेरा
लक्ष्य
अपने
अगले
कार्यकाल
में
देश
में
विकास
की
गति
और
पैमाने
को
बढ़ाना
है.
‘किस
आधार
पर
ऐसे
आरोप
लगा
सकते
हैं’
कांग्रेस
के
आरोप
पर
कि
400
पार
से
संविधान
रद्द
हो
जाएगा…
इस
पर
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
जो
व्यक्ति
यूएन
में
जाकर
दुनिया
की
सबसे
पुरानी
तमिल
भाषा
का
गुणगान
करता
है,
किस
आधार
पर
उस
पर
आप
ऐसे
आरोप
लगा
सकते
हैं?
समस्या
उनमें
(विपक्ष)
है.
वो
देश
को
एक
ही
सांचे
में
ढालना
चाहते
हैं.
हम
विविधता
की
पूजा
करते
हैं.
हम
इसका
जश्न
मनाते
हैं.