Lucknow: प्रॉपर्टी डीलर के घर बमबाजी, रात को दी धमकी और सुबह घर पर बम बरसा दिए March 26, 2024 by cntrks सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अहिमामऊ में प्रापर्टी डीलर के घर पर कार से आए दबंगों ने रविवार सुबह बम फेंक दिए। बम के धमाकों की आवाज सुनकर घर से निकले लोगों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।