
मृतक
निजाम
–
फोटो
:
फाइल
फोटो
विस्तार
एटा
के
थाना
मलावन
क्षेत्र
के
अंतर्गत
एनएच
34
पर
टक्कर
मारने
के
बाद
बदहवास
हुए
कैंटर
चालक
ने
बाइक
पर
सवारों
को
कुचल
दिया।
हादसे
में
बाइक
सवार
दंपती
सहित
तीन
की
मौत
हो
गई।
हादसे
में
ऑटो
चालक
भी
गंभीर
रूप
से
घायल
हुआ
है।
हादसे
में
मरने
वाले
गुल
मोहम्मद
(50),
निजाम
(35)
और
उनकी
पत्नी
नगमा
(33)
मोहल्ला
कुलियान
हसायन
जिला
हाथरस
के
रहने
वाले
थे।
निजाम
के
भाई
रुस्तम
ने
बताया
कि
नगमा
की
भतीजी
शाहीन
की
16
अप्रैल
को
शादी
थी,
जिसमें
शामिल
होने
तीनों
बाइक
से
जा
रहे
थे।
मलावन
थाना
क्षेत्र
के
थरौली
गांव
के
पास
पहुंची,
तभी
एक
तेज
रफ्तार
कैंटर
ने
एक
ऑटो
में
टक्कर
मारने
के
बाद
इनकी
बाइक
को
चपेट
में
ले
लिया। सूचना
पर
पहुंची
पुलिस
ने
मृतकों
के
परिजनों
को
सूचना
दी
और
शव
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिए।
घायल
ऑटो
चालक
सुमित
निवासी
हिंदू
नगर
कोतवाली
नगर
को
मेडिकल
कॉलेज
पहुंचाया।
उनकी
गंभीर
हालत
को
देखते
हुए
आगरा
रेफर
किया
गया
है।
कैंटर
को
मौके
से
जब्त
कर
लिया
गया
है।
हादसे
के
बाद
चालक
फरार
हो
गया।
हाथरस
जिले
के
कस्बा
व
थाना
हसायन
के
मोहल्ला
कुलियान
निवासी
गुल
मोहम्मद,
निजाम
और
नगमा
शादी
में
शामिल
होने
कन्नौज
जा
रहे
थे।
थाना
तालग्राम
के
गांव
तहापुर
में
नगमा
की
भतीजी
शाहीन
की
16
अप्रैल
को
शादी
थी।
मृतक
के
दूसरे
भाई
छोटे
खान
ने
बताया
कि
शाहीन
के
भाई
की
भी
17
अप्रैल
को
बरात
जानी
थी,
लेकिन
हादसे
के
बाद
कार्यक्रम
को
टाल
दिया
गया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन