Sambhal: हादसे में दो साल के बेटे की मौत, अस्पताल में भर्ती पिता ने भी दम तोड़ा, होली मिलने जा रहे थे दोनों

Sambhal: हादसे में दो साल के बेटे की मौत, अस्पताल में भर्ती पिता ने भी दम तोड़ा, होली मिलने जा रहे थे दोनों
होली मिलने बहजोई आ रहे गांव लहरावन निवासी ज्ञानचंद उर्फ ज्ञानी की बाइक में ऑटो ने टक्कर मार दी। इससे ज्ञानचंद्र और उसका बेटा रोशन घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया।