Bareilly: न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति

Bareilly:                                    न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति
Recommendation for suspension of four policemen including Inspector

UP
Police


फोटो
:
अमर
उजाला
ग्राफिक्स

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
की
नामांकन
प्रक्रिया
के
दौरान
कलक्ट्रेट
के
पास
बैरियर
से
गुजर
रही
एक
न्यायिक
अधिकारी
की
गाड़ी
रोकना
चार
पुलिसकर्मियों
को
भारी
पड़
गया।
बताते
हैं
कि
पुलिसकर्मियों
ने
अधिकारी
से
नोकझोंक
की।
इसकी
शिकायत
उच्चाधिकारियों
से
हुई।

एसएसपी
घुले
सुशील
चंद्रभान
ने
संबंधित
बैरियर
पर
तैनात
चारों
पुलिसकर्मियों
के
निलंबन
की
संस्तुति
की
है।
बैरियर
पर
तैनात
रहे
क्राइम
ब्रांच
के
इंस्पेक्टर
श्रवण
कुमार
सिंह,
मीरगंज
थाने
के
दरोगा
सूरजपाल
सिंह,
फतेहगंज
पश्चिमी
थाने
के
कांस्टेबल
विष्णु
कुमार

लेखपाल
सागर
पर
यह
कार्रवाई
की
गई
है।

एसएसपी
ने
इन
सभी
को
लापरवाही

स्वेच्छाचारिता
का
आरोपी
मानते
हुए
चुनाव
आयोग
को
रिपोर्ट
भेजी
है।
आयोग
के
स्तर
से
ही
निलंबन
की
कार्रवाई
की
जाएगी।