
एसपी
सिंह
बघेल
और
हस्नूराम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
आगरा
और
फतेहपुर
सीकरी
लोकसभा
क्षेत्र
से
सोमवार
को
कलेक्ट्रेट
में
प्रत्याशियों
के
नामांकन
का
खाता
खुल
गया।
आगरा
सीट
से
भाजपा
प्रत्याशी
व
केंद्रीय
राज्यमंत्री
प्रो.
एसपी
सिंह
बघेल
और
फतेहपुर
सीकरी
सीट
से
भाजपा
विधायक
चौधरी
बाबूलाल
के
पुत्र
डॉ.
रामेश्वर
सिंह
ने
निर्दलीय
नामांकन
किया।
वहीं,
98वीं
बार
चुनाव
लड़
रहे
हस्नूराम
आंबेडकरी
ने
निर्दलीय
प्रत्याशी
के
रूप
में
फतेहपुर
सीकरी
से
नामांकन
किया
है।
भाजपा
प्रत्याशी
एसपी
सिंह
बघेल
ने
नामांकन
पत्र
में
करीब
दस
करोड़
रुपये
की
संपत्ति
घोषित
की
गई
है।
63
वर्षीय
एसपी
सिंह
पर
कोई
मुकदमा
नहीं।
उनके
नामांकन
में
कैबिनेट
मंत्री
योगेंद्र
उपाध्याय,
विधायक
डॉ.
धर्मपाल
सिंह,
डॉ.
जीएस
धर्मेश
व
पुरुषोत्तम
खंडेलवाल
कलेक्ट्रेट
पहुंचे।
दो
सेट
में
नामांकन
दाखिल
कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन