थोक महंगाई दर बढ़कर 0.53% हुई: सोने के दाम में 361 रुपए की गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹72,813 पर आया

थोक महंगाई दर बढ़कर 0.53% हुई: सोने के दाम में 361 रुपए की गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹72,813 पर आया

  • Hindi
    News

  • Business
  • Business
    News
    Update;
    Gold
    Price
    Petrol
    Diesel
    Today,
    ‌Wholesale
    Inflation
    Increased


नई
दिल्ली
2
घंटे
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कल
की
बड़ी
खबर
थोक
महंगाई
से
जुड़ी
रही।
भारत
की
थोक
महंगाई
मार्च
में
बढ़कर
0.53%
हो
गई
है।
महंगाई
का
ये
बीते
3
महीने
का
उच्चतम
स्तर
है।
फरवरी
में
थोक
महंगाई
0.20%
और
जनवरी
में
0.27%
रही
थी।

शेयर
बाजार
में
सोमवार
(15
अप्रैल)
को
गिरावट
देखने
को
मिली।
सेंसेक्स
845
अंक
की
गिरावट
के
साथ
73,399
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।
वहीं,
निफ्टी
में
भी
246
अंक
की
गिरावट
रही,
ये
22,272
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।

वहीं,
जियो
पॉलिटिकल
टेंशन
के
कारण
सोने-चांदी
के
दाम
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गए
हैं।
वहीं
ईरान
की
ओर
से
इजराइल
पर
किए
मिसाइल
अटैक
से
टेंशन
और
ज्यादा
बढ़
गई
है।


कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट,
जिन
पर
रहेगी
नजर…

  • शेयर
    मार्केट
    में
    आज
    मंगलवार
    (16
    अप्रैल)
    को
    गिरावट
    देखने
    को
    मिल
    सकती
    है।
  • पेट्रोल-डीजल
    के
    दाम
    में
    कोई
    बदलाव
    नहीं
    हुआ
    है।
  • वीवो
    T3X
    5G
    स्मार्टफोन
    लॉन्च
    होगा।


अब
कल
की
बड़ी
खबरें…


1.
थोक
महंगाई
दर
बढ़कर
0.53%
हुई
:
3
महीने
के
उच्चतम
स्तर
पर
पहुंची,
ये
खाने-पीने
के
सामानों
के
दाम
बढ़ने
का
असर

भारत
की
थोक
महंगाई
मार्च
में
बढ़कर
0.53%
हो
गई
है।
महंगाई
का
ये
बीते
3
महीने
का
उच्चतम
स्तर
है।
फरवरी
में
थोक
महंगाई
0.20%
और
जनवरी
में
0.27%
रही
थी।
थोक
महंगाई
में
ये
तेजी
खाने-पीने
के
सामानों
के
दाम
बढ़ने
से
आई
है।
कॉमर्स
मिनिस्ट्री
ने
सोमवार
(15
अप्रैल)
को
डेटा
रिलीज
कर
इस
बात
की
जानकारी
दी।

एक
साल
पहले
यानी
मार्च
2023
की
बात
करें
तो
थोक
महंगाई
तब
1.34%
रही
थी।
वहीं
अप्रैल
2023
से
लेकर
अक्टूबर
2023
तक
महंगाई
निगेटिव
जोन
में
रही
थी।
अप्रैल
में
महंगाई
-0.92%
तो
अक्टूबर
में
-0.52%
रही
थी।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


2.
इजराइल-ईरान
टेंशन
से
सेंसेक्स
845
अंक
गिरा
:
निफ्टी
भी
246
अंक
टूटा;
मीडिया,
बैंकिंग
और
IT
शेयर्स
में
सबसे
ज्यादा
गिरावट

शेयर
बाजार
में
आज
यानी
15
अप्रैल
को
गिरावट
देखने
को
मिली
है।
सेंसेक्स
845
अंक
की
गिरावट
के
साथ
73,399
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।
वहीं,
निफ्टी
में
भी
246
अंक
की
गिरावट
रही,
ये
22,272
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।

बाजार
पर
ईरान-इजराइल
टेंशन
का
असर
देखने
को
मिला
है।
सेंसेक्स
के
30
शेयरों
में
से
27
में
गिरावट
रही
और
सिर्फ
3
में
तेजी
देखने
को
मिली।
आज
मीडिया,
बैंकिंग
और
IT
शेयर्स
में
ज्यादा
गिरावट
रही।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


3.
सोने
के
दाम
में
361
रुपए
की
गिरावट
:
10
ग्राम
गोल्ड
का
भाव
72,813
रुपए
पर
आया,
देखें
जंगों
के
दौरान
कैसी
रही
है
सोने
की
चाल

दुनिया
में
अभी
दो
जगह
जंग
चल
रही
है।
रुस-यूक्रेन
के
बीच
और
इजराइल-फिलिस्तीन
के
बीच।
इन
जंगों
से
बने
जियो
पॉलिटिकल
टेंशन
के
कारण
सोने-चांदी
के
दाम
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गए
हैं।
वहीं
ईरान
की
ओर
से
इजराइल
पर
किए
मिसाइल
अटैक
से
टेंशन
और
ज्यादा
बढ़
गई
है।

ऐसे
में
सेफ
इन्वेस्टमेंट
माने
जाने
वाले
सोने-चांदी
के
दाम
में
आज
भी
बढ़ोतरी
की
उम्मीद
थी,
लेकिन
यह
361
रुपए
गिरकर
72,813
रुपए
के
भाव
पर
बंद
हुआ।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
की
वेबसाइट
के
मुताबिक,
शुक्रवार
को
10
ग्राम
सोना
1,351
रुपए
महंगा
होकर
पहली
बार
73,174
रुपए
का
हो
गया
था।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


4.
‘एलन
मस्क
भारत
के
समर्थक’
:
प्रधानमंत्री
मोदी
बोले-
निवेश
किसी
का
भी
हो,
पसीना
हमारे
देश
का
होना
चाहिए

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
कहा
कि
एलन
मस्क
भारत
के
समर्थक
हैं।
न्यूज
एजेंसी
ANI
को
दिए
इंटरव्यू
में
जब
प्रधानमंत्री
से
टेस्ला
के
CEO
एलन
मस्क
के
भारत
आने
से
जुड़ा
सवाल
किया
गया।
तब
प्रधानमंत्री
ने
कहा-
एलन
मस्क
का
मोदी
का
समर्थक
होना
एक
बात
है,
लेकिन
मूल
रूप
से
वह
भारत
के
समर्थक
हैं।

मैं
भारत
में
इन्वेस्टमेंट
चाहता
हूं।
पैसा
किसी
का
भी
हो,
पसीना
मेरे
देश
का
लगना
चाहिए।
उसके
अंदर
सुगंध
मेरे
देश
की
मिट्टी
की
आनी
चाहिए,
ताकि
मेरे
देश
के
नौजवानों
को
रोजगार
मिल
सके।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


5.
ओला
S1X
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
₹10
हजार
सस्ता
हुआ
:
₹69,999
शुरुआती
कीमत
में
95km
की
रेंज;
नो
कॉस्ट
EMI
और
जीरो
डाउन
पेमेंट
पर
फाइनेंस

ओला
इलेक्ट्रिक
ने
अपने
लाइनअप
में
शामिल
सबसे
सस्ते
मॉडल
S1
X
की
पूरी
रेंज
के
प्राइस
अपडेट
किए
हैं।
कंपनी
ने
इसकी
कीमतों
में
10
हजार
रुपए
तक
की
कटौती
की
है।

ओला
S1
X
रेंज
में
तीन
बैटरी
पैक-
2kWh,
3kWh
और
4kWh
के
साथ
अवेलेबल
है।
इसकी
कीमत
2kWh
बैटरी
पैक
के
साथ
अब
69,999
रुपए
से
शुरू
होती
है,
जो
इसके
4kWh
बैटरी
पैक
वाले
टॉप
वैरिएंट
में
99,999
रुपए
तक
जाती
है।
पहले
इसकी
कीमत
79,999
से
1,09,999
(सभी
कीमतें
एक्स-शोरूम)
के
बीच
थी।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


6.
टेस्ला
के
लिए
सेमीकंडक्टर
चिप
बनाएगी
टाटा
:
कंपनियों
के
बीच
डील,
भारत
में
इस
महीने
कार
मैन्यूफैक्चरिंग
प्लांट
का
ऐलान
कर
सकती
है
टेस्ला

अब
टेस्ला
की
सभी
कारों
के
लिए
सेमीकंडक्टर
चिप
टाटा
इलेक्ट्रॉनिक्स
बनाएगी।
अमेरिकी
इलेक्ट्रिक
व्हीकल
मैन्युफैक्चरर
टेस्ला
ने
इसके
लिए
टाटा
के
साथ
स्ट्रैटेजिक
डील
साइन
किया
है।
इकोनॉमिक
टाइम्स
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
इस
डील
के
तहत
टाटा
इलेक्ट्रॉनिक्स
टेस्ला
के
ग्लोबल
सप्लाई
के
लिए
चिप
मैन्युफैक्चर
करेगी।

यह
डील
ऐसे
समय
में
हुई
है
जब
टेस्ला
के
मालिक
एलन
मस्क
भारत
आने
वाले
हैं।
मस्क
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
से
भी
मिलेंगे।
न्यूज
एजेंसी
रॉयटर्स
ने
सूत्रों
के
हवाले
से
बताया
कि
मस्क
22
से
27
अप्रैल
के
बीच
भारत

सकते
हैं।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


7.
टोयोटा
इनोवा
हाईक्रॉस
का
नया
टॉप
वैरिएंट
GX(O)
लॉन्च
:
MPV
में
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
के
साथ
21.1kmpl
का
माइलेज,
शुरुआती
कीमत
₹20.99
लाख

टोयोटा
किर्लोस्कर
मोटर
ने
आज
(15
अप्रैल)
अपनी
पॉपुलर
हाईब्रिड
कार
टोयोटा
इनोवा
हाइक्रॉस
का
नया
टॉप
वैरिएंट
GX(O)
लॉन्च
किया
है।
मल्टी
पर्पस
व्हीकल
(MPV)
का
ये
वैरिएंट
सिर्फ
पेट्रोल
इंजन
के
ऑप्शन
के
साथ
आएगा
और
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
20.99
लाख
रुपए
रखी
गई
है।

इनोवा
हाईक्रॉस
के
इस
नए
वैरिएंट
को
GX
के
ऊपर
पोजिशन
किया
गया
है।
यह
GX
वैरिएंट
से
1
लाख
रुपए
महंगा
और
ज्यादा
फीचर
लोडेड
है।
इसे
7
सीटर
और
8
सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
पेश
किया
गया
है।
कार
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
के
साथ
आती
है,
जिससे
21.1kmpl
का
माइलेज
मिलता
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


8.
रियलमी
P
सीरीज
₹15,999
की
शुरुआती
कीमत
पर
लॉन्च
:
स्मार्टफोन
में
50MP
सोनी
LYT
OIS
कैमरा,
6.7
इंच
का
कर्व्ड
डिस्प्ले
मिलेगा

चायनीज
टेक
कंपनी
रियलमी
ने
मीड
रेंज
स्मार्टफोन
सेगमेंट
में
‘रियलमी
P’
सीरीज
लॉन्च
कर
दिया
है।
कंपनी
ने
इस
सीरीज
में
दो
स्मार्टफोन-
‘रियलमी
P1
5G’
और
‘रियलमी
P1
प्रो’
को
केवल
भारतीय
कस्टमर्स
के
लिए
लॉन्च
किया
है।

रियलमी
P1
प्रो
में
स्नैपड्रैगन
6
जेन
1
प्रोसेसर,
50MP
सोनी
LYT
OIS
कैमरा
और
6.7
इंच
का
फुल
HD
कर्व्ड
डिस्प्ले
दिया
गया
है।
वहीं,
रियलमी
P1
5G
में
मीडियाटेक
डायमेंसिटी
7050
प्रोसेसर
6.67
इंच
का
फुल
HD+
डिस्प्ले
और
50MP
का
कैमरा
कंपनी
ने
दिया
है।
कंपनी
ने
स्मार्टफोन
को
दो
कलर
ऑप्शन-
फोनिक्स
रेड
और
पैरोट
ब्लू
में
लॉन्च
किया
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें

कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए


कल
के
शेयर
मार्केट
और
सोने-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…


पेट्रोल-डीजल
और
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…


खबरें
और
भी
हैं…