Sagar News: साल के आखिरी दिन हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

Sagar News One youth died and three others were injured in a road accident on last day of year

सड़क
हादसा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सागर
जिले
में
फिर
एक
बार
रफ्तार
का
कहर
देखने
में
आया।
नया
साल
शुरू
होने
के
एक
दिन
पूर्व
एक
सड़क
हादसे
में
एक
नौजवान
की
मौत
हो
गई।
वहीं,
तीन
अन्य
युवक
घायल
हो
गए।
सागर
के
खुरई
ग्रामीण
थाना
अंतर्गत
कुरुआ
गांव
से
कार
से
खुरई

रहे
चार युवकों
की
कार
क्षेत्र
के
कुलवाई
गांव
के
पास
पेड़
से
जा
टकराई।


विज्ञापन

Trending
Videos

खुरई
देहात
थाना
क्षेत्र
के
कुलवाई
गांव
के
पास
रात
में
एक
तेज
रफ्तार
अनियंत्रित
कार
पेड़
से
टकरा
गई,
जिसमें
सवार
एक
25
वर्षीय
युवक
की
मौत
हो
गई।
जानकारी
के
अनुसार
कुरुआ
गांव
से
4
युवक
किसी
के
जन्मदिन
में
शामिल
होने
खुरई
जा
रहे
थे।
लेकिन
कुलवाई
के
पास
अचानक
अनियंत्रित
होकर
सड़क
के
नीचे
उतर
गई
और
पेड़
से
टकरा
गई,
जिससे
कार
के
परखच्चे
उड़
गए।


विज्ञापन


विज्ञापन

हादसे
में
सभी
घायलों
को
बीना
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया।
कार
में
सवार
4
युवकों
में
से
राज
सिंह
दांगी
नाम
के
25
वर्षीय
युवक
की
मौत
हो
गई।
कार
चला
रहा
युवक
को
मामूली
चोट आई
थी,
जिसके
कारण
वह
तुरंत
भाग
गया।
बताया
जा
रहा
है
कि
घटना
के
समय
कार
बहुत
तेज
रफ्तार
में
थी
और
शायद
कोहरे
के
कारण
एक्सिडेंट
हुआ।
मृतक
के
शव
का
पोस्टमॉर्टम
करवाकर
शव
परिजनों
के
हवाले
कर
दिया।
मामला
देहात
थाना
खुरई
भेजा
जाएगा।