Ujjain Accident: बाइक और ट्रेन से गिरने पर गई दो की जान, उन्हेल रोड पर एक की मौत, दो घायल

2 lost their lives after falling from bike and train

बाइक
और
ट्रेन
से
गिरने
पर
गई
2
की
जान


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

पहला
मामला
थाना
भैरवगढ़
थाना
क्षेत्र
का
है,
जिसमें
उन्हेल
मार्ग
पर
सोमवार
रात
3
बजे
सड़क
दुर्घटना
में
बाइक
सवार
युवक
विशाल
पिता
बद्रीलाल
निवासी
इंदौर
की
मौत
हो
गई।
उसके
साथ
बाइक
पर
2
दोस्त
राहुल
और
अजय
सवार
थे,
दोनों
गंभीर
घायल
हुए
है,
जिन्हें
उपचार
के
लिये
इंदौर
रेफर
किया
गया
है।

पुलिस
के
अनुसार
मृतक
के
परिजनों
को
सूचना
दी
गई
थी।
जो
सोमवार
सुबह
जिला
अस्पताल
पहुंचे।
उन्होंने
बताया
कि
विशाल
और
उसके
दोस्त
टाइल्स
लगाने
का
काम
करते
थे,
काम
के
लिये
उन्हेल
गये
थे।
जिसके
बाद
वो
वहां
से
लौट
रहे
थे।
पुलिस
ने
पोस्टमार्टम
कराकर
शव
परिजनों
को
सौंपा।
दुर्घटना
अज्ञात
वाहन
से
होना
सामने
आई
है।
जिसकी
तलाश
की
जा
रही
है।


दूसरा
मामला

वहीं
ग्राम
निनौरा
का
रहने
वाला
अशोक
पिता
बाबूलाल
(60)
बीती
रात
बाइक
से
फ्रीगंज
ब्रिज
से
गुजर
रहा
था।
अचानक
संतुलन
बिगड़ने
से
गिर
गया।
लोगों
की
मदद
से
जिला
अस्पताल
पहुंचाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
परीक्षण
के
बाद
मृत
घोषित
कर
दिया।
बताया
जा
रहा
है
कि
अशोक
ने
शराब
पी
रखी
थी।
पुलिस
ने
परिजनों
को
सूचना
दी।
अस्पताल
पहुंचे
परिजनों
की
मौजूदगी
में
सोमवार
को
पोस्टमार्टम
कराया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन


तीसरा
मामला

वहीं
भैरवगढ़
थाना
क्षेत्र
के
नई
खेड़ी
रेलवे
ट्रैक
पर
एक
युवक
ट्रेन
से
गिर
गया
था।
सूचना
पर
पुलिस
पहुंची
थी।
तक
तक
युवक
की
मौत
हो
चुकी
थी।
शव
जिला
अस्पताल
के
पोस्टमार्टम
कक्ष
में
रखा
गया
और
उसके
पास
मिले
दस्तावेजों
के
आधार
पर
परिजनों
को
जानकारी
दी
गई।