विस्तार
छिंदवाड़ा
जिले
के सौसर
के
काजलवानी
में
रविवार
दोपहर
एक
बस
दुर्घटनाग्रस्त
हो
गई।
इस
हादसे
में
बस
में
सवार
20
लोग
घायल
हुए
हैं।
जिनमें
से
18
गंभीर
रूप
से
घायलों
को
छिंदवाड़ा
और
नागपुर
रेफर
करने
की
बात
सामने
आई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार
नागपुर
से
छिंदवाड़ा
जा
रही
बस
क्रमांक
एमएच
40
AT
0162
काजलवानी
के
पास
उस
समय
दुर्घटनाग्रस्त
हुई।
जब
एक
बाइक
सवार
को
बचाने
के
चक्कर
में
बस
अनियंत्रित
होकर
पुलिया
के
नीचे
घुस
गई।
घटना
के
बाद
सौसर
के
सिविल
अस्पताल
में
बड़ी
लापरवाही
दिखने
को
मिली।
इलाज
के
दौरान
अस्पताल
की
बिजली
गुल
थी।
इससे
डॉक्टरों
ने
मोबाइल
के
टॉर्च
के
सहारे
घायलों
का
इलाज
किया।
लोगों
में
स्वास्थ्य
विभाग
के
प्रति
काफी
आक्रोश
दिखाई
दिया।
यह
हादसा
रविवार
की
दोपहर
3:20
के
आसपास
का
बताया
जा
रहा
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
18
यात्री
गंभीर
घायल
अनीता
अनिल
विश्वकर्मा
परतला,
यशोदा
चौधरी
सावंगी,
उमा
पति
सुखदेव,
वंदना
अमृत
परतेती,
इमला
अरुण
सोमकुवर
सिल्लेवानी,
ज्ञानदास
बारापत्रे
नागपुर,
मोहन
परतेती
डुंगरिया,
वीरेंद्र
सिरसाम
उमरेठ,
दिनेश
गायकवाड़
पंधराखेडी,
संतोष
उमरेठे,
संत
कुमार
वानखड़े
मोहखेड़,
संजय
खडखे,
रोहित
धुर्वे,
देवेंद्र
तुमदम,
अश्विन
धुर्वे,
सदाशिव
ढोले,
गीता
पराड़कर,
उमेश
परतेती
सहित
अन्य
लोग
घायल
हुए
हैं।
जिन्हें
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।
वहीं
हादसे
में
जांच
के
आदेश
जारी
किए
गए
हैं।