Shahdol News: आकाशीय बिजली की चपेट में आई 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल

Shahdol News: आकाशीय बिजली की चपेट में आई 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल
55 year old woman struck by lightning dies on the spot husband seriously injured

ब्यौहारी
थाना,
शहडोल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शहडोल
जिले
में
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
के
खड़ौली
गांव
में
आकाशीय
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
एक
महिला
की
मौत
हो
गई।
जिले
में
अचानक
मौसम
ने
करवट
बदली
और
बादलों
की
गड़गड़ाहट
के
बाद
आकाशीय
बिजली
गिरी,
जिसकी
चपेट
में
आने
से
55
वर्षीय
महिला
की
मौत
हो
गई
है।

जानकारी
के
अनुसार,
पति-पत्नी
घर
के
समीप
ही
महुआ
बिन
रहे
थे।
तभी
तेज
हवाओं
के
साथ
रिमझिम
बारिश
हुई
और
आकाशीय
बिजली
महुआ
के
पेड़
के
समीप
गिर
गई, जिसकी
चपेट
में
आने
से
सीता
रानी
उम्र
55
वर्ष
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
तेज
आवाज
सुन
आसपास
के
लोग
डर
गए
और
कुछ
देर
बाद
मौके
पर
पहुंचे
देखा
तो
सीता
रानी
अचेत
अवस्था
में
पड़ी
हुई
थी।

पति
गंभीर
घायल
था,
जिसे
तत्काल
स्थानीय
लोगों
के
द्वारा
अस्पताल
लाया
गया।
पुलिस
ने
मामले
पर
मर्ग
कायम
किया
है।
थाना
प्रभारी
एल
एम
रंगडाले
का
कहना
है
कि
आकाशी
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
सीता
रानी
की
मौत
हुई
है।
पति-पत्नी
महुआ
बिन
रहे
थे,
घर
के
समीप
ही
महुआ
का
पेड़
है।
जहां
यह
घटना
घटी
है,
मामले
पर
मर्ग
कायम
किया
गया
है।