Gwalior News: वेयरहाउस में बोरियों के नीचे दबे सात मजदूर, एक की मौत, चार को आईसीयू में कराया भर्ती


डबरा
में
भितरवार
रोड
स्थित
अग्रवाल
वेयरहाउस
में
एक
बड़ा
हादसा
हुआ
है।
गेहूं
की
बोरियों
का
स्टैक
असंतुलित
होकर
मजदूरों
पर
गिर
गया।
हादसे
में
सात
मजदूर
बोरियों
में
दब
गए।
घटना
में
एक
श्रमिक
की
मौत
हो
गई।
चार
घायलों
की
स्थिति
गंभीर
होने
के
कारण
उन्हें
आईसीयू
में
भर्ती
कराया
गया
है।

ये
भी
पढ़ें- ग्वालियर
में
लव
जिहाद: इवेंट
मैनेजर
से
युवक
ने
किया
दुष्कर्म,
घटना
के
बाद
हुई
गर्भवती

घटना
के
समय
वेयरहाउस
में
लगभग
40
मजदूर
गेहूं
की
बोरियों
का
स्टैक
लगा
रहे
थे।
करीब
20
फीट
की
ऊंचाई
से
बोरियां
गिरने
से
यह
हादसा
हुआ।
सभी
घायलों
को
तुरंत
निजी
अस्पताल
ले
जाया
गया।
हादसे
में
60
वर्षीय
केशव
प्रजापति
की
मौत
हो
गई।
वे
केशव
पठा
के
रहने
वाले
थे।

ये
भी
पढ़ें- सौरभ
शर्मा
के
‘खास’
पर
कसेगा
शिकंजा,
इंस्पेक्टर
समेत
चार
आरक्षकों
को
लोकायुक्त
ने
किया
तलब

सूचना
मिलते
ही
एसडीएम
दिव्यांशु
चौधरी
मौके
पर
पहुंचे
और
घायल
मजदूरों
के
स्वास्थ्य
की
जानकारी
ली।
देहात
थाना
पुलिस
ने
भी
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
इस
संबंध
में
डबरा
एसडीओपी
जितेंद्र
नगाइच
का
कहना
है
कि
वेयर
हाउस
में
हादसा
हुआ
है।
आधा
दर्जन
घायल
हैं।
शव
का
पीएम
कराया
जा
रहा
है।
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।