

जेसीबी
और
ट्रैक्टर
ट्रॉली
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
अनूपपुर
जिले
में
रेत,
पत्थर
और
मुरम
के
अवैध
उत्खनन
एवं
परिवहन
पर
खनिज
विभाग
ने
कड़ी
कार्रवाई
की
है।
खनिज
विभाग
ने
कोतमा
और
पुष्पराजगढ़
क्षेत्र
में
9
ट्रैक्टर,
एक
जेसीबी
और
मेटाडोर
वाहन
को
जब्त
किया
है।
खनिज
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
कार्रवाई
की
जा
रही
है।
प्रशासनिक
सूत्रों
ने
बताया
कि
ग्राम
खोडरी
नंबर
दो
से
मुरम
का
अवैध
उत्खनन
करते
हुए
जेसीबी
मशीन
सीजी-04पी
जे
5560,
ट्रैक्टर
एमपी-18एबी-1585,
ट्रैक्टर
एमपी
65एए
3821को
जब्त
किया
गया
है
।
एक
वाहन
मेटाडोर
वाहन
क्रमांक
एमपी-18जीए-4587
में
खनिज
गिट्टी
का
अवैध
परिवहन
करते
हुए
कोतमा
बायपास
पर
जब्त
कर
थाना
कोतमा
में
सुरक्षार्थ
खड़ा
कराया
गया।
पुष्पराजगढ़
में
छह
ट्रैक्टर
जब्त
खनिज
विभाग
ने
पुष्पराजगढ़
विकासखंड
के
ग्राम
मेढाखार
और
सरई
पतेरा
में
पत्थरों
का
अवैध
उत्खनन
तथा
परिवहन
एवं
भंडारण
किया
जा
रहा
था।
छह
ट्रैक्टरों
को
जब्त
करते
हुए
इनके
विरुद्ध
खनिज
अधिनियम
के
तहत
अपराध
दर्ज
किया
गया
है।
पुष्पराजगढ़
क्षेत्र
में
लंबे
समय
से
पत्थरों
के
अवैध
उत्खनन
तथा
परिवहन
एवं
भंडारण
की
शिकायत
पर
खनिज
विभाग
ने
औचक
निरीक्षण
किया।
मेढाखार
और
सरई
पतेरा
में
बिना
नंबर
के
छह
ट्रैक्टरों
को
पकड़ा
है।
वाहन
चालकों
से
खनिज
के
उत्खनन
एवं
परिवहन
के
संबंध
में
वैध
दस्तावेज
की
मांग
की
गई।
वह
प्रस्तुत
नहीं
कर
सके।
सभी
वाहनों
को
जब्त
करते
हुए
खनिज
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
जांच
की
जा
रही
है।