Ashoknagar: मंडी से लौट रहे किसान और उसकी बेटी की संदिग्ध हालत में मौत, गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप

मध्यप्रदेश
के
अशोकनगर
जिले
से
एक
किसान
और
उसकी
बेटी
की
संदिग्ध
हालत
में
मौत
का
मामला
सामने
आया
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
किसान
और
उसकी
बेटी
मंडी से
अपना
ट्रैक्टर
लेकर
लौट
रहे
थे।
लेकिन
उनका
ट्रैक्टर
लगभग
20
फीट
गहरी
खाई
में
मिला
और
दोनों
के
शव
भी।

आपको
बता
दें
कि
अशोकनगर
में
एक
दर्दनाक
घटना
सामने
आई
है।
कृषि
उपज
मंडी
से
अनाज
बेचकर
लौट
रहे
35
वर्षीय
किसान
मोनू
अहिरवार
और
उनकी
आठ वर्षीय
बेटी
आयुषी
की
संदिग्ध
परिस्थितियों
में
मौत
हो
गई।
लिधौरा
निवासी
मोनू
का
ट्रैक्टर-ट्रॉली
20
फीट
गहरी
खाई
में
पलटा
हुआ
भी
मिला।
पास
में
ही
पिता-पुत्री
के
शव
पड़े
मिले
हैं।


यह
भी
पढ़ें: भाई-बहन
ठग
को
बेच
लेते
थे
मुनाफा,
16
करोड़
से
अधिक
का
ट्रांजेक्शन

परिजनों
का आरोप
है
कि
गांव
के
दिनेश
रघुवंशी
ने
मोनू
को
फोन
कर
क्रेशर
से
गिट्टी
ले
जाने
को
कहा
था। इसके
बाद
से
मोनू
का
कोई
संपर्क
नहीं
हो
सका
था
और
दिनेश
फरार
हो
गया।
परिजनों
ने
दिनेश
पर
हत्या
का
आरोप
लगाते
हुए
अस्पताल
के
बाहर
शवों
को
रखकर
चक्का
जाम
किया।
घंटों
तक
चले
हंगामे
के
बाद
देहात,
थाना
कोतवाली
प्रभारी
और पुलिस
बल
मौके
पर
पहुंचे।
पुलिस
ने
आश्वासन
दिया
कि
आरोपी
युवक
को
बुलाया
जाएगा।
अगर
वह
नहीं
आता
है
तो
उसके
खिलाफ
हत्या
का
मामला
दर्ज
किया
जाएगा,
तब
जाकर परिजन
माने
और
चक्काजाम
खोला।


यह
भी
पढ़ें: पांच
लाख
और
बुलेट
गाड़ी

मिलने
पर
रेल
कर्मी
ने
महीने
भर
पहले
तोड़ा
रिश्ता,
छप
चुके
हैं
शादी
के
कार्ड

गौरतलब
है
कि
किसान
बाप-बेटी
की
संदिग्ध
हालत
में
हुई
मौत
के
बाद
से
ही
किसान
परिवार
आक्रोश
में
है
और
वह
चाहते
हैं
कि
उनके
परिवार
के
किसान
और
उसके
बेटी
की
हत्या
करने
वाले
आरोपी
के
विरुद्ध
प्रकरण
दर्ज
हो
और
उसे
कठोर
से
कठोर
सजा
मिले।
इसके
लिए
उन्होंने
शवों
को
रखकर
चक्काजाम
भी
किया,
जिसे
पुलिस
ने
खुलवाया
और
आश्वस्त
किया
कि
वे
आरोपी
को
जल्द
ही
गिरफ्तार
कर
जेल
की
सलाखों
के
पीछे
पहुंचाएंगे।