
ब्यौहारी
अस्पताल
में
पीएम
के
लिए
लाया
गया
किसान
का
शव
विस्तार
शहडोल
जिले
के
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
के
बराछ
गांव
में
खेत
में
काम
कर
रहे
किसान
की
आकाशीय
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
मौत
हो
गई
है।
किसान
खेत
में
काम
कर
रहा
था,
तभी
तेज
गरज
के
साथ
आकाशीय
बिजली
गिरी
और
उसकी
चपेट
में
आने
से
65
वर्षीय
किसान
बाबू
कोल
की
मौके
पर
ही
उसकी
मौत
हो
गई।
घटना
के
तुरंत
बाद
आसपास
मौजूद
लोग
मौके
पर
पहुंचे
और
पुलिस
को
सूचन
दी।
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंची
और
शव
को
अपने
कब्जे
में
लेकर
मर्ग
कायम
करते
हुए
विवेचना
शुरू
की।
विज्ञापन
Trending
Videos
बरसात
के
मौमस
में
जिले
में
आकाशीय
बिजली
गिरने
से
कई
लोगों
की
जान
चली
गई
है।
विशेषज्ञों
का
कहना
है
की
दामिनी
ऐप
लोगों
की
जान
बचा
सकता
है,
जिनके
पास
भी
एंड्रॉयड
फोन
है
वह
दामिनी
ऐप
को
इंस्टॉल
कर
लें।
आकाशीय
बिजली
गिरने
के
पहले
ही
वह
लोगों
को
अलर्ट
कर
देता
है।
इससे
उनकी
जान
बच
सकती
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि
वैज्ञानिक
डॉक्टर
मृगेंद्र
सिंह
ने
बताया
कि
ऐप
फोन
में
इंस्टॉल
करने
के
बाद
बीप
की
आवाज
देता
है।
अगर,
आकाशीय
बिजली
आसपास
गिरने
वाली
है
तो
आपको
पहले
से
यह
एप
सूचना
दे
सकता
है।
इसके
अलावा
बिजली
कड़कने
के
दौरान
अगर,
आप
खुले
आसमान
के
नीचे
हैं
तो
कम
से
कम
जगह
पर
नीचे
बैठ
जाएं
और
अपने
हाथों
को
सर
के
ऊपर
रख
लें।
आसपास
कोई
पक्का
मकान
है
तो
उसके
अंदर
रहकर
भी
अपनी
जान
की
सुरक्षा
कर
सकते
हैं।