Jabalpur News: भाजपा नेता पर मंडला की युवती से दुष्कर्म का आरोप, रिश्ते की बात करने बुलाया होटल और लूटी अस्मत

लार्डगंज
थाना
अंतर्गत
यादव
कॉलोनी
स्थित
एक
होटल
में
मंडला
की
युवती
के
साथ
दुष्कर्म
करने
का
आरोप
भाजयुमो
के
पूर्व
उपाध्यक्ष
पर
लगा
है।
आरोप
है
कि
युवक
ने
युवती
को
शादी
की
बात
करने
होटल
में
बुलाया
था।
इसके
बाद
जबरदस्ती
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया।
पुलिस
ने
रिपोर्ट
पर
प्रकरण
दर्ज
कर
आरोपी
की
तलाश
शुरू
कर
दी
है।

ये
भी
पढ़ें- चार
वर्षीय
मासूम
से
दुराचार
मामले
में
चार
संदिग्धों
की
कराई
DNA
जांच,
बच्ची
को
अस्पताल
से
घर
भेजा

लार्डगंज
पुलिस
के
अनुसार
मुताबिक
मंडला
निवासी
26
वर्षीय
युवती
ने
रिपोर्ट
दर्ज
कराई
कि
लिविश
पटेल
नामक
युवक
से
उसकी
दोस्ती
2023
में
इंस्टाग्राम
मेें
हुई
थी।
इसके
बाद
युवक
ने
युवती
को
प्रेम
जाल
में
फंसा
लिया।
युवक
ने
15
जनवरी
25
को
रिश्ते
की
बात
करने
की
बात
कहते
हुए
यादव
कॉलोनी
स्थित
एक
होटल
में
बुलाया।
युवती
मिलने
पहुंची
तो
वहां
पर
सिर्फ
युवक
मिला।
जिसने
जबरदस्ती
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया।
इसके
बाद
शादी
का
झांसा
देकर
चला
गया।
अब
जब
युवती
ने
शादी
के
लिए
दबाव
बनाया
तो
वह
वादे
से
मुकर
गया,
जिसके
बाद
पीड़िता
ने
मंडला
में
शिकायत
दर्ज
कराई।
जहां
जीरो
पर
कायमी
की
गई।
इसके
बाद
असल
कायमी
लार्डगंज
थाने
में
की
गई।

ये
भी
पढ़ें- युवक
ने
75
साल
के
व्यक्ति
से
किया
कुकर्म,
विरोध
करने
पर
सिर
कुचलकर
मार
डाला

 

इंस्टाग्राम
में
दोस्ती
कर
नाबालिग
से
किया
दुष्कर्म

गोहलपुर
थाना
क्षेत्र
में
सोशल
मीडिया
इंस्टाग्राम
में
नाबालिग
से
दोस्ती
के
बाद
युवक
ने
घर
में
घुसकर
दुष्कर्म
किया।
पुलिस
ने
रिपोर्ट
पर
प्रकरण
दर्ज
कर
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
पुलिस
के
मुताबिक
गोहलपुर
थाना
क्षेत्र
में
रहने
वाली
15
वर्षीय
बालिका
की
दोस्ती
मार्च
में
इंस्टाग्राम
में
फैजल
खान
(20)
निवासी
पंचकुइयां
ठक्कर
ग्राम,
थाना
हनुमानताल
से
हुई
थी।
दोस्ती
के
बाद
युवक
ने
बालिका
को
प्रेम
जाल
में
फंसाया।
इसके
बाद
युवक
अप्रैल
माह
में
उसके
घर
पहुंच
गया,
जब
बालिका
अकेली
थी
जिसका
फायदा
उठाते
हुए
उसने
जबरदस्ती
जान
से
मारने
की
धमकी
देकर
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया।
इसके
बाद
शादी
का
झांसा
देता
रहा।
बीती
रात
फैजल
पीड़िता
के
घर
पहुंचा
और
उसे
अकेला
पाकर
शारीरिक
संबंध
बनाए।
इस
दौरान
पीड़िता
की
रिश्ते
की
बहन
पहुंच
गई
तो
आरोपी
भाग
गया।
जिसके
बाद
पीड़िता
ने
पूरे
घटनाक्रम
से
परिजनों
को
अवगत
कराया।