Sidhi News: पन्ना पहाड़ी जलप्रपात में मृत पड़े जानवर मिलने से सनसनी, गौशाला के मवेशी होने की है आशंका

Sidhi News: पन्ना पहाड़ी जलप्रपात में मृत पड़े जानवर मिलने से सनसनी, गौशाला के मवेशी होने की है आशंका

सीधी
जिले
के
रामपुर
नैकिन
जनपद
पंचायत
अंतर्गत
पन्ना
पहाड़ी
जलप्रपात
में
रविवार
शाम
को
करीब
14
मृत
गायों
के
मिलने
का
मामला
सामने
आया
है।
यह
मवेशी
जलप्रपात
के
भीतरी
क्षेत्र
में
मृत
अवस्था
में
पाए
गए,
जिनकी
तस्वीरें
और
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गईं।
गांववासियों
ने
इसकी
सूचना
जनपद
पंचायत
सीईओ
और
अन्य
अधिकारियों
को
दी,
और
अनुमान
जताया
कि
यह
गायें
पास
में
स्थित
पशुपतिनाथ
जागृति
समिति
की
गौशाला
से
हो
सकती
हैं।

समाजसेवियों
और
अधिवक्ता
अंबुज
पांडे
ने
भी
इस
मामले
पर
प्रतिक्रिया
दी
है।
उनका
कहना
है
कि
गौशाला
में
गोवंशों
की
स्थिति
ठीक
नहीं
है
और
वहां
गायों
को
उचित
भोजन
और
देखभाल
की
कमी
है,
जिसके
कारण
गौशाला
में
अब
केवल
कुछ
गायें
बची
हैं।
पांडे
ने
यह
भी
कहा
कि
मवेशियों
की
ऐसी
मौतों
की
जिम्मेदारी
गौशाला
के
संचालकों
पर
बनती
है,
और
इस
पर
कड़ी
कार्रवाई
की
जानी
चाहिए।

इस
मामले
में
जनपद
पंचायत
सीईओ
राजीव
तिवारी
ने
बताया
कि
सोमवार
सुबह
ही
उन्हें
इस
घटना
की
जानकारी
मिली
और
उन्होंने
स्थानीय
कर्मचारियों
को
मौके
पर
भेजकर
जांच
शुरू
करने
की
बात
कही।
यदि
यह
मवेशी
गौशाला
के
ही
होते
हैं,
तो
निश्चित
रूप
से
गौशाला
के
संचालकों
के
खिलाफ
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।

ग्रामीणों
और
समाजसेवियों
की
चिंता
इस
बात
को
लेकर
है
कि
यदि
गौशाला
में
गोवंशों
का
ऐसा
हाल
है,
तो
आने
वाले
समय
में
और
मवेशियों
की
जान
भी
जा
सकती
है।
इस
पूरे
मामले
को
लेकर
प्रशासन
ने
जांच
के
आदेश
दिए
हैं
और
आरोपियों
के
खिलाफ
जल्द
कार्रवाई
की
बात
कही
है।

video

video
फोटो
:
credit

video