Baba Mahakal Ujjain: महाकाल मंदिर पहुंचने के लिए बन गया नया पुल, इसी महीने हो सकता है आवागमन शुरू

महाकाल
महालोक
से
हरसिद्धि
मंदिर
तक
के
ब्रिज
निर्माण
का
काम
अब
फीनिशिंग
स्तर
पर
है।
स्टोन
क्लैडिंग
का
और
फ्लोरिंग
का
काम
किया
जा
रहा
है।
इससे
अब
दर्शनार्थियों
को
हरसिद्धि
मंदिर
चौराहे
से
बड़ा
गणेश
मंदिर
के
सामने
से
होकर
महाकाल
लोक
जाने
की
बजाय
सीधे
ब्रिज
से
मंदिर
पहुंचने
में
सहूलियत
होगी।

कलेक्टर
नीरज
कुमार
सिंह
के
अनुसार,
15
जनवरी
तक
इस
ब्रिज
का
काम
पूरा
हो
जाएगा।
स्मार्ट
सिटी
योजना
के
अंतर्गत
रूद्रसागर
पर
265
फीट
लंबा
ब्रिज
बनाया
गया
है।
इससे
चारधाम
मंदिर
के
सामने
गणेश
नगर
स्कूल
से
सीधे
महाकाल
लोक
पहुंच
सकेंगे।
करीब
25
करोड़
रुपये की
लागत
से
बनकर
तैयार
रूद्रसागर
ब्रिज
से
दर्शनार्थी
महाकाल
मंदिर
और
महाकाल
लोक
तक
इसी
महीने
से
जा
सकेंगे।
प्रशासन
26
जनवरी
से
इसे
आम
लोगों
के
लिए
खोलने
की
तैयारी
कर
रहा।
इसके
लिए
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
से
समय
लेने
का
प्रयास
किया
जा
रहा
है।


बीच
में
62
फीट
चौड़ा
ब्रिज

ब्रिज
की
चौड़ाई
करीब
23
फीट
है। लेकिन
बीच
में
इसे
गोलाई
में
62
फीट
चौड़ा
रखा
गया
है।
ऐसा
इसलिए
किया
गया
है,
ताकि
दर्शनार्थी
मंदिर
जाने
से
पहले
कुछ
समय
यहां
रुककर
महाकाल
लोक
के
दृश्य
आदि
का
आनंद
ले
सकें।


डिजिटल
घड़ी
भी
लगाई,
लेकिन
काम
अधूरा

ब्रिज
का
काम
मई
2022
में
शुरू
किया
गया
था। लेकिन
योजना
में
बदलाव
होने
के
कारण
इंजीनियरिंग
ड्राइंग
और
डिजाइन
नए
सिरे
से
बनाई
गई।
पिछले
साल
काम
पूरा
करने
के
लिए
डेड
लाइन
दो
बार
तय
की
गई।
पहले
जून
22
फिर
अगस्त
22
और
सितंबर
22
तय
की
गई।
लेकिन
काम
पूरा
नहीं
हो
सका।
काम
तेजी
से
कराने
के
लिए
डिजिटल
घड़ी
भी
लगाई
गई,
लेकिन
काम
समय
पर
पूरा
नहीं
हो
सका।