Jabalpur News: बुचा कॉलोनी में छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पेपर बिगड़ने की जताई आशंका


पेपर
बिगड़ने
के
कारण
कॉलेज
की
छात्रा
ने
फंदा
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
पुलिस
ने
सूचना
मिलने
पर
मर्ग
कायम
कर
प्रकरण
को
विवेचना
में
लिया
है। रांझी
पुलिस
से
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार
शनिवार
की
सुबह
बुचा
कॉलोनी
पुरानी
बस्ती
में
एक
युवती
के
फंदा
लगाये
जाने
की
सूचना
प्राप्त
हुई
थी।
परिजनों
की
ओर
से
पुलिस
को
बताया
गया
कि
अंजली
सिंह
गत
दिवस
कॉलेज
से
परीक्षा
देकर
आई
थी।
हम
लोग
रात्रि
लगभग
11
बजे
खाना
खा
लिए
थे।
खाना
खाने
के
बाद
सो
गये
थे।
अंजली
ने
रात
एक
बजे
अपनी
मामी
के
साथ
खाना
खाया
था।
इसके
बाद
अपने
कमरे
में
चली
गई।

Trending
Videos


ये
भी
पढ़ें-  पापा
को
मारना
होगा,
नहीं
तो
वे
हमें
मार
डालेंगे,
बेटी
ने
प्रेमी
से
कहा,
फिर
खेला
खूनी
खेल;
ऐसे
काटी
गर्दन


विज्ञापन


विज्ञापन

सुबह
लगभग
7
बजे
अजली
के
मोबाइल
पर
पर
फोन
लगाये
जो
फोन
नहीं
उठा
रही
थी।
परिजनों
ने
कमरे
के
खिड़की
से
देखा
तो
अंजली
ग्रे
कलर
के
साड़ी
के
फंदे
पर
लटक
रही
थी।
सीलींग
फैन
के
नीचे
लगभग
तीन
फिट
ड्रम
रखा
था।
परिजनों
ने
उसे
नीचे
उतार
कर
पलंग
पर
लिटा
दिया
परंतु
उसकी
मौत
हो
चुकी
थी।
अंजली
के
पेपर
चल
रहे
थे।
शायद
पेपर
बिगड़ने
के
कारण
आत्महत्या
की
हो।
पुलिस
ने
पंचनामा
कार्रवाई
के
बाद
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भिजवा
दिया
था।
पुलिस
ने
प्रकरण
को
विवेचना
में
लेकर
जांच
प्रारंभ
कर
दी
है।
मृतका
के
पास
से
कोई
सुसाइड
नोट
बरामद
नहीं
हुआ
है।
पुलिस
सभी
एंगल
से
घटना
की
जांच
में
जुटी
हुई
है।