Mandsaur News: 25 टन सोयाबीन से भरा ट्रक जलकर हुआ खाक, शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना

मंदसौर
के
दलौदा
में
लेबड़-नयागांव
फोर
लेन
मार्ग
पर
सोमवार
दोपहर
सोयाबीन
से
भरे
एक
ट्रक
में
अचानक
आग
लग
गई।
देखते
ही
देखते
आग
ने
विकराल
रूप
ले
लिया, जिससे
ट्रक
में
भरी
25
टन
सोयाबीन
जल
गई।
हालांकि,
इस
घटना
में
कोई
जनहानि
नहीं
हुई।
ट्रक
से
धुआं
निकलता
देख
ड्राइवर
ने
ट्रक
को
सड़क
किनारे
रोक
दिया।

Trending
Videos

मंदसौर
के
दलौदा
थाना
क्षेत्र
में
में
लेबड़-नयागांव
फोरलेन
मार्ग
पर
स्थित
सुख
सागर
होटल
के
पास
सोयाबीन
से
भरे
एक
ट्रक
में
आग
लग
गई।
ट्रक
से
धुआं
निकलता
देख
ट्रक
चालक
आकाश
ने
ट्रक
को
सड़क
किनारे
खड़ा
किया
और
क्लीनर
तुलाराम
के
साथ
ट्रक
से
नीचे
उतर
गए।
आग
बुझाने
के
लिए
पानी
लेने
गए
तब
तक
आग
पूरे
ट्रक
में
फैल
चुकी
थी
जिससे
ट्रक
में
भरी
25
टन
सोयाबीन
जल
गई।
सूचना
पर
दलौदा
थाना
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
नगरी

मंदसौर
से
दमकल
वाहन
बुलाकर
आग
बुझाने
का
प्रयास
किया।
ट्रक
में
आग
लगने
के
कारण
करीब
दो
घंटे
तक
फोरलेन
मार्ग
की
एक
साइड
बंद
रही।


विज्ञापन


विज्ञापन


यह
भी
पढ़ें: पांच
दशक
बाद
मिले
चंबल
के
पूर्व
डकैत,
जौरा
गांधी
आश्रम
में
सुब्बाराव
की
याद
में
आयोजित
हुआ
मिलन
समारोह

ट्रक
चालक
आकाश
ने
बताया
कि
ट्रक
में
25
टन
सोयाबीन
भर
कर
आष्टा
से
नीमच
जा
रहे
थे।
अचानक
डीजल
की
बदबू
आई।
हमने
देखा
तो
ट्रक
के
नीचे
आग
लगी
थी।
क्लीनर
तुलाराम
और
मैंने
बाल्टी
से
पानी
डालकर
आग
बुझाने
की
कोशिश
की।
लेकिन
आग
बढ़ती
गई।
दमकल
वाहन
आधा
आधा
घंटा
देरी
से
पहुंचा
जिससे
आग
पर
काबू
नहीं
पाया
गया
जा
सका।

यह
भी
पढ़ें: 10
लाख
की
चोरी
में
दो
बाल
अपचारी
सहित
सरगना
पकड़ाया,
पुलिस
कर
रही
पूछताछ

ट्रक
में
आग
की
घटना
और
दमकल
वाहन
के
देरी
से
पहुंचने
पर
स्थानीय
लोगों
में
आक्रोश
देखा
गया।
स्थानीय
लोगों
का
कहना
था
कि
पूर्व
में
भी
दलौदा
और
आस
पास
के
क्षेत्र
में
आग
लगने
की
बड़ी
घटनाएं
हो
चुकी
है।
हमारे
द्वारा
कई
बार
प्रशासन
और
जनप्रतिनिधियों
से
दमकल
वाहन
की
मांग
की
गई
लेकिन
दलोदा
नगर
परिषद
क्षेत्र
घोषित
होने
के
बाद
भी
यहां
दमकल
वाहन
की
व्यवस्था
नहीं
करवाई
गई।
इसको
लेकर
तहसीलदार
अभिषेक
चौरसिया
ने
शासन
को
अवगत
कराने
की
बात
कही
है
साथ
ही
उन्होंने
कहा
कि
अभी
दलोदा
ग्रामीण
क्षेत्र
में
है
जैसे
ही
नगरी
निकाय
की
स्वीकृति
होगी।
शासन
की
योजना
अनुसार
दलोदा
में
दमकल
वाहन

जाएगा।