Madhepura: रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान हुई मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Madhepura: रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान हुई मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Madhepura:
मधेपुरा
के
कुमारखंड
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
बैसाढ़
गांव
में
रोड
किनारे
एक
युवक
गंभीर
रूप
से
घायल
अवस्था
में
मिला।
इलाज
के
लिए
सिलीगुड़ी
ले
जाने
के
दौरान
सोमवार
को
रास्ते
में
उसकी
मौत
हो
गई।
मृतक
की
पहचान
खुर्दा
वार्ड
12
निवासी
नवल
साह
के
बेटे
वसंत
कुमार
(18)
के
रूप
में
हुई।
सोमवार
की
सुबह
सदर
अस्पताल
में
शव
का
पोस्टमार्टम
कराया
गया। 

A young man injured in a road accident died while being taken to Siliguri

Accident


फोटो
:
Amar
Ujala

विस्तार

मृतक
के
परिजनों
ने
बताया
कि
वसंत
के
मोबाइल
पर
रविवार
की
रात
में
एक
अनजान
नंबर
से
फोन
आया
था।
जिसके
बाद
वह
नानी
गांव
चकमका
जाने
की
बात
कहकर
घर
से
निकला।
देर
किसी
ने
घर
पर
फोन
कर
बताया
कि
वसंत
घायल
अवस्था
में
बैसाढ़
में
सड़क
किनारे
पड़ा
है।

सूचना
पर
परिजन
जब
घर
से
करीब
एक
किलोमीटर
दूर
बैसाढ़
पंचायत
सरकार
भवन
के
पीछे
पहुंचे
तो
देखा
कि
युवक
गंभीर
रूप
घायल
है।
उसके
शरीर
पर
कई
जगह
जख्म
के
निशान
थे।
इसके
बाद
उसे
कुमारखंड
सामुदायिक
प्राथमिक
स्वास्थ्य
केंद्र
ले
जाया
गया।
जहां
गंभीर
स्थिति
को
देखते
हुए
मधेपुरा
सदर
अस्पताल
रेफर
कर
दिया।

सदर
अस्पताल
पहुंचने
पर
उसे
जेएनकेटी
मेडिकल
कॉलेज
रेफर
कर
दिया।
इसके
बाद
परिजन
उसे
मेडिकल
कॉलेज
अस्पताल
ले
गए।
वहां
कुछ
देर
इलाज
के
बाद
हालात
में
कोई
सुधार
होता
नहीं
देख
परिजन
उसे
लेकर
सिलीगुड़ी
के
लिए
रवाना
हो
गए।
लेकिन
रास्ते
में
ही
उनकी
मौत
हो
गई।
मौत
के
बाद
परिजनों
का
रो-रोकर
बुरा
हाल
है।
मंगलवार
की
सुबह
सदर
अस्पताल
में
मृतक
युवक
का
पोस्टमार्टम
कराया
गया।
कुमारखंड
थानाध्यक्ष
संजीव
कुमार
ने
बताया
कि
रोड
एक्सीडेंट
में
युवक
के
घायल
होने
की
जानकारी
मिली
थी।
इलाज
के
दौरान
युवक
की
मौत
हो
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन