Sagar: रंगपंचमी पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम ने निकाला युवक का शव

Sagar: रंगपंचमी पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम ने निकाला युवक का शव

न्यूज
डेस्क,
अमर
उजाला,
सागर

Published
by:


शबाहत
हुसैन

Updated
Sun,
31
Mar
2024
10:06
AM
IST

Sagar:
जिले
में
रंगपंचमी
पर
एक
हादसा
सामने
आया
है।
यहां
आबचंद
की
गुफाओं
के
पास
सागर
शहर
से
अपने
दोस्तों
के
साथ
पिकनिक
मनाने
गए
एक
युवक
की
नदी
में
डूबने
से
मौत
हो
गई
है।

Sagar: रंगपंचमी पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम ने निकाला युवक का शव

पिकनिक
मनाने
गया
युवक
नदी
में
डूबा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जिले
के
सनोधा
थाना
क्षेत्र
के
पिकनिक
स्थल
आबचंद
की
गुफाओं
के
पास
सागर
शहर
से
अपने
दोस्तों
के
साथ
पिकनिक
मनाने
गए
एक
युवक
की
नदी
में
डूबने
से
मौत
हो
गई
है। बताया
जा
रहा
है
कि
सागर
के
सानोधा
थाना
क्षेत्र
में
स्थित
आबचंद
की
गुफा
के
पास
से
निकली
गधेरी
नदी
में
एक
युवक
डूब
गया।


पुलिस
ने
मर्ग
किया
कायम

युवक
अपने
दोस्तों
के
साथ
रंगपंचमी
के
मौके
पर
शनिवार
पिकनिक
मनाने
गया
था।
घटना
की
सूचना
पर
सानोधा
थाना
पुलिस
मौके
पर
पहुंची,
जिसके
बाद
युवक
की
तलाश
के
लिए
एसडीआरएफ
की
टीम
को
बुलाया
गया,
जिन्होंने
युवक
के
शव
को
नदी
से
निकाला,
मृत
हुए
युवक
की
पहचान
रहीस
खान
पिता
का
नाम
लतीफ
खान
महर्षि
दयानंद
वार्ड
सागर
के
रूप
में
हुई
है।
मामले
में
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
विवेचना
शुरू
की
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन