Anuppur News: 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार

Anuppur News: 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार
Accused arrested with 54 liters of illegal liquor in Anuppur Hindi News

क्राइम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
की
बिजुरी
पुलिस
ने
अवैध
शराब
विक्रय
पर
कार्रवाई
करते
हुए
54
लीटर
अवैध
शराब
जब्त
कर
एक
आरोपी
को
हिरासत
में
लिया
है।
वही,
एक
अन्य
आरोपी
बाइक
लेकर
मौके
से
फरार
हो
गया,
पुलिस
उसकी
तलाश
कर
रही
है। 

थाना
प्रभारी
विकाश
सिंह
ने
बताया
कि
मुखबिर
से
मिली
सूचना
पर
घेराबंदी
करते
हुए
54
लीटर
अवैध
शराब
कीमत
करीब
24000
रुपये
और
एक
मोबाइल
फोन
के
साथ
आरोपी
पुरुषोतम
साहू
पिता
रामनाथ
साहू
उम्र
31
वर्ष
निवासी
वार्ड
क्रमांक
11
गढी
थाना
कोतमा
के
कब्जे
से
शराब
जब्त
की
गई। जिस
पर
थाना
बिजुरी
में
धारा
34
(2
)आबकारी
एक्ट
के
तहत
मामला
पंजीबद्ध
किया
गया
है।
प्रकरण
में
एक
आरोपी
रविराज
नामदेव
निवासी
सीएलके
स्कूल
तिराहा
लोहसरा
थाना
बिजुरी
अपनी
बाइक
के
साथ
फरार
हो
गया।
उसकी
तलाश
की
जा
रही
है।
इस
कार्रवाई
में
थाना
प्रभारी
बिजुरी
विकास
सिंह,
उप
निरीक्षक
उदित
नारायण
मिश्रा,
सहायक
उप
निरीक्षक
कमलेश
तिवारी,
आरक्षक
नरेन्द्र
जाट,
लक्ष्मण
डांगी,
अनिल
मरावी
शामिल
रहे।