Damoh: युवक की हत्या के बाद प्रशासन हरकत में आया, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से उपजा विवाद

कोतवाली
थाना
क्षेत्र
के
अजमेरी
हाल
पठानी
मोहल्ला
में
बीते
दिनों
युवक
राकेश
रैकवार
की
कार
से
कुचलकर
हत्या
कर
दी
गई
थी।
इस
घटना
के
बाद
अब
जिला
प्रशासन
हरकत
में

गया
है।
बुधवार
शाम
प्रशासन
और
नगर
पालिका
की
संयुक्त
टीम
ने
क्षेत्र
में
अतिक्रमण
हटाने
की
कार्रवाई
शुरू
की।

कार्रवाई
के
दौरान
कुछ
टीन
शेड
और
अस्थायी
टपरे
हटाए
गए।
हालांकि
इस
दौरान
माहौल
तनावपूर्ण
हो
गया।
एक
ओर
हिंदू
संगठनों
ने
इस
कार्रवाई
को
“दिखावटी”
बताते
हुए
प्रशासन
पर
लीपापोती
करने
का
आरोप
लगाया,
वहीं
मुस्लिम
समुदाय
ने
कार्रवाई
को
“एकतरफा”
बताते
हुए
विरोध
दर्ज
कराया।
कार्रवाई
के
दौरान
मुस्लिम
समाज
के
कई
लोग
सड़कों
पर
उतर
आए।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
अतिक्रमण
हटाने
की
कार्रवाई
पक्षपातपूर्ण
है
और
सिर्फ
एक
समुदाय
को
निशाना
बनाया
जा
रहा
है।
उन्होंने
चेतावनी
दी
कि
यदि
पूरे
शहर
में
समान
रूप
से
कार्रवाई
नहीं
हुई
तो
शुक्रवार
को
ज्ञापन
सौंपकर
बड़े
आंदोलन
की
रूपरेखा
बनाई
जाएगी।


पढ़ें: स्पेनिश
फिल्म
कमीशन
के
अध्यक्ष
से
मोहन
यादव
की
मुलाकात,
पर्यटन-मनोरंजन
उद्योग
के
बढ़ावे
पर
चर्चा


हिंदू
संगठनों
का
सवाल:
‘हत्या
आरोपी
का
अतिक्रमण
क्यों
बरकरार?’

हिंदू
संगठनों
ने
प्रशासन
पर
सवाल
उठाते
हुए
कहा
कि
जिस
स्थान
पर
हत्या
का
आरोपी
अवैध
रूप
से
कब्जा
करके
बैठा
है,
वहां
अब
तक
कोई
कार्रवाई
नहीं
की
गई।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
घटना
के
बाद
दिए
गए
ज्ञापन
में
स्पष्ट
स्थान
का
उल्लेख
करने
के
बावजूद
प्रशासन
ने
उस
पर
ध्यान
नहीं
दिया
और
सिर्फ
दिखावे
के
तौर
पर
कार्रवाई
की
गई।


प्रशासन
का
पक्ष:
‘सभी
अवैध
कब्जे
हटेंगे’

मौके
पर
मौजूद
एसडीएम
आर.एल.
बागरी
ने
कहा
कि
कार्रवाई
पूरी
तरह
वैधानिक
है
और
शहर
के
अन्य
हिस्सों
में
भी
अवैध
अतिक्रमण
हटाए
जाएंगे।
सीएसपी
एच.आर.
पांडे
के
साथ
कोतवाली
पुलिस,
नगर
पालिका
अमला
और
अन्य
अधिकारी
भी
कार्रवाई
के
दौरान
मौके
पर
मौजूद
रहे।
टीम
ने
तालाब
किनारे
भी
कई
अतिक्रमण
स्थलों
का
निरीक्षण
किया।