Chhindwara News: अमरवाड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को दबोचा, दो बदमाशों के पास से मिलीं 11 मोटरसाइकिलें

अमरवाड़ा
पुलिस
ने
एक
बड़े
मोटरसाइकिल
चोर
गिरोह
का
भंडाफोड़
कर
11
चोरी
की
मोटरसाइकिल
बरामद
की
हैं।
चोरी
में
शामिल
नीरज
नागवंशी
(21)
और
रोहित
उर्फ
रमेश
चन्द्रपुरी
(34)
को
गिरफ्तार
किया
गया।
ये
आरोपी
नागपुर
और
भोपाल
से
मोटरसाइकिल
चुराकर
छिंदवाड़ा
में
बेचने
की
फिराक
में
थे।
पुलिस
को
मुखबिर
से
सूचना
मिली
कि
नरसिंहपुर
रोड
जेल
तिराहा
पर
दोनों
कम
कीमत
में
बाइक
बेचने
की
बात
कर
रहे
हैं।
सूचना
के
आधार
पर
पुलिस
ने
दोनों
को
धर
दबोचा।

पूछताछ
में
आरोपियों
ने
खुलासा
किया
कि
वे
शातिर
तरीके
से
मोटरसाइकिल
चुराते
थे
और
छिंदवाड़ा
में
बेचने
की
योजना
बनाते
थे।
पुलिस
ने
आरोपियों
के
पास
से
कुल
11
मोटरसाइकिल
जब्त
की,
जिनमें
स्प्लेंडर,
पल्सर,
पेशन
प्रो,
एक्टिवा
स्कूटी,
सीडी
डीलक्स
और
होन्डा
साइन
शामिल
हैं।


जब्त
मोटरसाइकिलें

  • बिना
    नंबर
    की
    काले
    रंग
    की
    5
    स्प्लेंडर
    और
    स्प्लेंडर
    प्रो।
  • बिना
    नंबर
    की
    2
    पल्सर
    (काली
    और
    लाल)।
  • बिना
    नंबर
    की
    सफेद
    एक्टिवा
    स्कूटी।
  • बिना
    नंबर
    की
    नीली
    सीडी
    डीलक्स।
  • बिना
    नंबर
    की
    ग्रे
    रंग
    की
    होन्डा
    साइन।

टीआई
राजेंद्र
धुर्वे
ने
बताया
कि
सभी
मोटरसाइकिलों
के
इंजन
और
चेसिस
नंबर
दर्ज
कर
लिए
गए
हैं।
आरोपियों
के
खिलाफ
विभिन्न
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
उन्हें
जेल
भेज
दिया
गया
है।
पुलिस
की
इस
कार्रवाई
से
क्षेत्र
में
चोरी
की
घटनाओं
पर
लगाम
लगेगी।