शादी की खुशियों में खलल: मऊगंज के मुदरिया गांव में खाना बनाते वक्त शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो महिलाएं झुलसीं

मऊगंज
जिले
के
मुदरिया
गांव
में
एक
शादी
समारोह
की
खुशियां
उस
वक्त
मातम
में
बदल
गईं,
जब
खाना
बनाते
समय
अचानक
हुए
शॉर्ट
सर्किट
से
भीषण
हादसा
हो
गया।
यह
घटना
मंगलवार
रात
की
है,
जब
रीवा
से
आईं
कलावती
साकेत
और
रेवती
साकेत
शादी
के
लिए
पकवान
बना
रही
थीं।

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार,
खाना
बनाते
समय
पुराने
मकान
में
अचानक
शॉर्ट
सर्किट
हुआ
और
बिजली
का
बोर्ड
जलने
लगा।
देखते
ही
देखते
वह
बोर्ड
टूटकर
कड़ाही
में
भरे
गरम
तेल
में
गिर
गया।
इससे
तेल
में
आग
भड़क
उठी
और
लपटें
तेजी
से
उठीं,
जो
पास
खड़ी
महिलाओं
की
साड़ी
में
जा
लगीं।
आग
की
चपेट
में
आकर
कलावती
और
रेवती
बुरी
तरह
झुलस
गईं।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें- एआईसीसी
का
नाम
बताकर
कांग्रेस
नेत्रियों
को
पद
देने
का
लालच,
अभद्र
भाषा
में
की
बातचीत,
पार्टी
का
अलर्ट

घटना
के
तुरंत
बाद
दोनों
को
गंभीर
अवस्था
में
रीवा
के
संजय
गांधी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया,
जहां
उनका
इलाज
चल
रहा
है।
डॉक्टरों
के
मुताबिक
दोनों
की
हालत
गंभीर
बनी
हुई
है।
इस
हादसे
में
दो
अन्य
लोग
भी
मामूली
रूप
से
झुलस
गए,
जिन्हें
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
अस्पताल
से
छुट्टी
दे
दी
गई
है।
इस
दर्दनाक
घटना
ने
शादी
की
खुशियों
को
गम
में
बदल
दिया,
वहीं
गांव
में
भी
शोक
का
माहौल
है।
ये
भी
पढ़ें- पन्ना
में
जादू-टोने
के
शक
में
बुजुर्ग
की
निर्मम
हत्या,
इलाके
में
दहशत;
सूचना
पर
पहुंची
पुलिस

स्थानीय
प्रशासन
ने
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है
और
पीड़ित
परिवार
को
हरसंभव
सहायता
का
आश्वासन
दिया
गया
है।
ग्रामीणों
ने
पुराने
मकानों
में
बिजली
के
तारों
की
जांच
कराने
की
मांग
की
है,
ताकि
भविष्य
में
ऐसे
हादसे
टाले
जा
सकें।