MP News: ई-मेल से हड़कंप, डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तीन घंटे चला सर्च ऑपरेशन


जबलपुर
के
डुमना
एयरपोर्ट
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
भरा
ई-मेल
मिलने
के
बाद
एयरपोर्ट
प्रबंधन
में
हड़कंप
मच
गया।
सुरक्षा
की
दृष्टि
से
तत्काल
एयरपोर्ट
टर्मिनल
को
खाली
करवाया
गया।
बम
निरोधक
दस्ते
(BDS)
के
साथ
फायर
ब्रिगेड
और
एम्बुलेंस
भी
मौके
पर
पहुंची।
बीडीएस
की
टीम
ने
करीब
तीन
घंटे
तक
एयरपोर्ट
का
चप्पा-चप्पा
खंगाला,
लेकिन
किसी
प्रकार
की
विस्फोटक
सामग्री
नहीं
मिली।


ये
भी
पढ़ें: 
सरप्राइज
देने
के
बहाने
घर
के
बाहर
बुलाया,
फिर
सहेली
पर
फेंका
एसिड,
चेहरा,
सीना
और
पैर
जले;
हालत
गंभीर

एयरपोर्ट
डायरेक्टर
राजीव
रंजन
पांडे
ने
बताया
कि
रविवार
सुबह
10:18
बजे
एक
ई-मेल
प्राप्त
हुआ
था।
मेल
में
लिखा
था
कि
एयरपोर्ट
के
आसपास
बैग
में
शक्तिशाली
बम
रखा
गया
है,
जिसमें
कभी
भी
विस्फोट
हो
सकता
है।
यह
ई-मेल
‘roadcurekill@atomi.nid”
आईडी
से
भेजा
गया
था,
जिसमें
डुमना
एयरपोर्ट
सहित
देश
के
अन्य
कई
एयरपोर्ट्स
और
कुल
41
लोगों
को
टैग
किया
गया
था।
ई-मेल
को
गंभीरता
से
लेते
हुए
तत्काल
प्रोटोकॉल
का
पालन
किया
गया
और
टर्मिनल
को
खाली
करवा
कर
पुलिस,
बीडीएस,
फायर
ब्रिगेड
और
एम्बुलेंस
को
सूचित
किया
गया।
बम
निरोधक
दस्ते
ने
लगभग
तीन
घंटे
तक
संपूर्ण
परिसर
की
गहन
जांच
की,
लेकिन
कोई
संदिग्ध
वस्तु
या
विस्फोटक
नहीं
मिला।
इसके
बाद
एयरपोर्ट
प्रबंधन
ने
खमरिया
थाने
में
इस
संबंध
में
रिपोर्ट
दर्ज
करवाई।
इसके
अलावा
राजस्थान
के
जयपुर
एयरपोर्ट
को
भी
इसी
प्रकार
का
धमकी
भरा
ई-मेल
प्राप्त
हुआ
था।


ये
भी
पढ़ें: 
MP
में
15
दिन
में
10%
बारिश
को
कोटा
पूरा,
समान्य
से
2
इंच
ज्यादा
हुई
बारिश,
भोपाल
में
अभी
कम
वर्षा


एफआईआर
दर्ज,
जांच
जारी

खमरिया
थाना
प्रभारी
सरोजिनी
टोप्पो
ने
बताया
कि
डुमना
एयरपोर्ट
को
विस्फोट
से
उड़ाने
की
धमकी
से
संबंधित
ई-मेल
की
शिकायत
एयरपोर्ट
प्रबंधन
ने
दर्ज
करवाई
है।
पुलिस
ने
अज्ञात
आरोपी
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
कर
प्रकरण
को
जांच
में
ले
लिया
है।