
शांति
समिति
की
बैठक
लेते
अधिकारी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
जिला
शांति
समिति
की
बैठक
में
नवदुर्गा
एवं
दशहरा
का
त्योहार
उत्साह
एवं
उमंग
के
साथ
मनानें
की
जिला
शांति
समिति
ने
अपील
की
है।
शांति
समिति
में
जिलावासियों
से
आग्रह
किया
है
कि
त्योहारों
के
दौरान
जिला
प्रशासन
व्दारा
लिए
गए
निर्णयों
तथा
सुरक्षा
के
उपायों
का
पालन
करें
तथा
सदैव
की
भांति
शांति,
सदभाव
तथा
सौहार्दपूर्ण
वातावरण
में
त्योहार
मनाएं।
शांति
समिति
की
बैठक
कलेक्टर
धरणेन्द्र
कुमार
जैन
की
अध्यक्षता
में
कलेक्टर
सभागार
में
संपन्न
हुई।
विज्ञापन
Trending
Videos
बैठक
में
पुलिस
अधीक्षक
निवेदिता
नायडू,
अपर
कलेक्टर
शिवगोविंद
सिंह
मरकाम,
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
प्रतिपाल
सिंह,
एसडीएम
पाली
टी
आर
नाग,
एसडीएम
बांधवगढ़
रीता
डेहरिया,
डिप्टी
कलेक्टर
मीनांक्षी
इंगले,
पूर्व
विधायक
अजय
सिंह,
शंभूलाल
खट्टर,
धनुषधारी
सिंह,
राजेश
शर्मा,
त्रिभुवन
प्रताप
सिंह,
पुष्पराज
सिंह,
राकेश
प्रताप
सिंह,
मो0
आजाद,
मेंहदी
हसन,
एसडीओपी
नागेन्द्र
प्रताप
सिंह,
नगर
निरीक्षक
उमरिया
बालेन्द्र
शर्मा,
जिला
होमगार्ड
कमांडडेंट
सी
एस
उरवेती,
कार्यपालन
यंत्री
लोक
निर्माण
विभाग
जी
आर
गायकवाड,
कार्यपालन
अभियंता
विद्युत
मंडल
अभिषेक
सिंह,
जेई
विद्युत
मंडल
एस
एन
पटेल,
मुख्य
नगर
पालिका
अधिकारी
किशन
सिंह,
स्वच्छता
निरीक्षक
नारायण
दुबे
सहित
अन्य
अधिकारी
कर्मचारी
उपस्थित
रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर
ने
कहा
कि
त्योहार
के
अवसर
पर
साफ
सफाई,
पानी
तथा
आवागमन
मार्ग
के
मरम्मत
की
जवाबदारी
संबंधित
अधिकारियों
को
सौंप
दी
गई
है।
इसी
तरह
आवारा
पशुओं
को
सड़को
से
हटाने
के
लिए
संबंधी
निकाय
अभियान
चलाएंगे।
उन्होंने
कहा
कि
दुर्गा
पंडाल
बनानें
वाली
समिति
अपना
पंजीयन
संबंधित
थानों
मे
कराएं
तथा
बिजली
और
सुरक्षा
व्यास्था
हेतु
समिति
के
सदस्यों
के
नाम
एवं
मोबाइल
नंबर
भी
दें।
उन्होने
कहा
कि
बिजली
के
टीसी
कनेक्षन
अनिवार्य
रूप
से
लें
तथा
पंडाल
की
सुरक्षा
हेतु
इंटरनल
वायरिंग
का
परीक्षण
बिजली
विभाग
के
पंजीकृत
एक्सपर्ट
से
अवश्य
कराएं।
जिला
प्रशासन
व्दारा
मूर्तियों
के
विसर्जन,
जुलूस
निकालने,
रावण
के
पुतले
का
दहन
के
समय
एवं
रूट
निर्धारित
किए
जाएंगे,
इन्हीं
निर्धारित
स्थलों
पर
ही
मूर्तियों
का
विसर्जन
किया
जा
सकेगा।
माननीय
उच्चतम
न्यायालय
के
निर्देशों
का
पालन
करते
हुए
निर्धारित
डेसीबल
से
अधिक
आवाज
में
ध्वनि
विस्तारक
यंत्रों
का
प्रयोग
नहीं
करने
की
भी
अपील
की
गई
है।
आवश्यक
मंजूरी
संबंधित
एसडीएम
कार्यालय
से
लेनी
होगी।
पुलिस
अधीक्षक
निवेदिता
नायडू
ने
कहा
कि
त्योहारों
के
दौरान
सोशल
मीडिया
में
उत्तेजक
या
धर्म
संबंधी
कोई
भी
टीका
टिप्पणी
नहीं
डाली
जाए।
दुर्गा
पंडाल
समिति
त्योहारों
के
दौरान
धार्मिक
गीत
ही
बजाएं।
विसर्जन
या
अन्य
धार्मिक
कार्यक्रमों
में
मादक
पदार्थाें
का
सेवन
कर
कार्यक्रम
में
सहभागी
नहीं
बनें।
जिला
प्रशासन
एवं
पुलिस
प्रशासन
आपके
लिए
है।
आप
सभी
इनका
सहयोग
करें।
ऐसी
जगहों
पर
मूर्तियां
नहीं
रखें
जिससे
यातायात
प्रभावित
हो।
अपर
कलेक्टर
शिवगोविंद
सिंह
मरकाम
ने
कहा
कि
समारोह
का
आयोजन
मंगल
भवन
एवं
नया
स्टैण्ड
से
प्रारंभ
होगा।
मंगल
भवन
में
रात्रि
9
बजे
से
सभी
मूर्तियां
एकत्रित
होगी।
नया
बस
स्टैण्ड
में
7
बजे
तक
एकत्रित
हो
जाए,
जिससे
चल
समारोह
समय
पर
प्रारंभ
हो
सके।
सभी
मूर्तियों
का
विसर्जन
निर्धारित
विसर्जन
कुण्ड
पर
किया
जाए।
बैठक
में
अंत
में
अपर
कलेक्टर
ने
सभी
अधिकारियों,
कर्मचारियों,
जिला
शांति
समिति
के
सदस्यों
के
प्रति
आभार
व्यक्त
किया।