ईओडब्ल्यू
सागर
की
टीम
ने
कार्रवाई
करते
हुए
मालथौन
एसडीएम
कार्यालय
के
सहायक
रीडर
वेदनारायण
यादव
को
पचास
हजार
रुपये
की
रिश्वत
लेते
हुए
गिरफ्तार
किया।
आवेदक
महेन्द्र
कुमार
पिता
बालकृष्ण
श्रीवास्तव
की
शिकायत
पर
यह
कार्रवाई
की
गई।
विज्ञापन
Trending
Videos
आर्थिक
अपराध
प्रकोष्ठ
(ईओडब्ल्यू)
सागर
इकाई
में
महेन्द्र
कुमार
ने
शिकायत
दर्ज
कराई
थी
कि
सहायक
रीडर
वेदनारायण
यादव
उनके
लंबित
नामांतरण
एवं
अवैध
कब्जा
हटाने
संबंधी
प्रकरणों
के
निराकरण
के
लिए
50,000
रुपये
की
रिश्वत
मांग
रहे
हैं।
सत्यापन
के
दौरान
रिश्वत
मांगने
की
पुष्टि
हुई,
जिसके
बाद
आरोपी
के
विरुद्ध
भ्रष्टाचार
निवारण
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
की
गई।
विज्ञापन
शुक्रवार
को
आवेदक
की
सूचना
पर
ईओडब्ल्यू
सागर
की
टीम
ने
आरोपी
वेदनारायण
यादव
को
50,000
रुपये
रिश्वत
लेते
हुए
रंगे
हाथ
गिरफ्तार
कर
लिया।
पंचसाक्षियों
के
समक्ष
आरोपी
के
हाथ
केमिकल
से
धुलवाने
पर
गुलाबी
रंग
हो
गया,
जिससे
रिश्वत
लेने
की
पुष्टि
हुई।
बताया
गया
है
कि
आवेदक
महेन्द्र
कुमार
की
ग्राम
झोलसी,
तहसील
मालथौन
में
कृषि
भूमि
है।
इस
भूमि
से
जुड़े
नामांतरण
और
अवैध
कब्जा
हटाने
संबंधी
मामले
करीब
एक
वर्ष
से
एसडीएम
कार्यालय
में
लंबित
थे।
इसी
के
निपटारे
के
एवज
में
आरोपी
ने
रिश्वत
मांगी
थी।
ईओडब्ल्यू
टीम
की
प्रभावी
कार्रवाई
आरोपी
को
रंगे
हाथ
पकड़ने
में
ईओडब्ल्यू
सागर
की
टीम
ने
उप
पुलिस
अधीक्षक
उमा
नवल
आर्य
के
निर्देशन
में
कार्रवाई
को
अंजाम
दिया।
इस
सफलता
के
बाद
भ्रष्टाचारियों
के
खिलाफ
प्रशासन
की
सख्ती
और
बढ़ने
की
उम्मीद
है।