Ujjain: भस्म आरती में मावे और डॉयफ्रूट से सजे बाबा महाकाल, मोगरे की माला पहनाई; चारों और गूंजा जय श्री महाकाल

Baba Mahakal decorated with mawa and dry fruit during Bhasma Aarti

बाबा
महाकाल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उज्जैन
स्थित
बाबा
महाकाल
मदिंर
में
आज
भस्म
आरती
में
मावे
और
डॉयफ्रूट
से
बाबा
महाकाल
को
सजाया
गया।
इसके
बाद
मोहरे
की
माला
पहनाई
गई।
फिर
प्रथम
घंटाल
बजाकर
हरि
ओम
का
जल
अर्पित
किया
गया।
कपूर
आरती
के
बाद
बाबा
महाकाल
को
नवीन
मुकुट,
मुंड
माला
धारण
करवाई
गई।
आज
के
श्रृंगार
की
विशेष
बात
यह
रही
कि
आज
नवमी
दशमी
तिथि

शनिवार
के
संयोग
पर
भस्मआरती
में
बाबा
महाकाल
का
मावे
और
डॉयफ्रूट
से
विशेष
श्रृंगार
कर
बाबा
महाकाल
को
नवीन
मुकुट
और
मोगरे
की
माला
से
सजाया
गया
और
बाद
में
कपड़े
से
ढांककर
भस्मी
रमाई
गई
और
भोग
भी
लगाया
गया।
जिसके
बाद
महानिर्वाणी
अखाड़े
की
और
से
भगवान
महाकाल
को
भस्म
अर्पित
की
गयी।
इस
दौरान
हजारों
श्रद्धालुओं
ने
बाबा
महाकाल
के
दिव्य
दर्शनों
का
लाभ
लिया,
जिससे
पूरा
मंदिर
परिसर
जय
श्री
महाकाल
की
गूंज
से
गुंजायमान
हो
गया। 


बाबा
के
भक्त
ने
चांदी
का
छत्र
दान
किया

श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
देहरादून
से
आये
भक्त
श्री
सुभाषचंद्र
शर्मा
द्वारा
भगवान
श्री
महाकालेश्वर
को
मंदिर
के
पुरोहित
नवनीत
शर्मा,
रूपम
शर्मा
की
प्रेरणा
से
843.400
ग्राम
चांदी
का
छत्र
दान
किया
गया।
जिसे
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
के
भस्मार्ती
व्यवस्था
प्रभारी
अधिकारी
आशीष
दुबे
द्वारा
प्राप्त
पर
दानदाता
का
सम्मान
किया
जाकर
विधिवत
रसीद
प्रदान
की
गई।
यह
जानकारी
मंदिर
प्रबंध
समिति
के
कोठार
शाखा
के
कोठारी
मनीष
पांचाल
द्वारा
दी
गई।


श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
के
सेवानिवृत्त
कर्मचारियों का
सम्मान
किया

श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति 
प्रबंध
समिति
में
लगभग
304
कर्मचारी
विभिन्न
इकाईयों
में
कार्यरत
है।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
प्रबंध
समिति
के
अन्तर्गत
कार्यरत
कर्मचारी
सोना
बाई
को
कार्यालयीन
अभिलेख
अनुसार
माह
मई
2024
में
अधिवार्षिकी
आयु
पूर्ण
कर
लेने
के
कारण
आज
सेवानृवित्त
किया
गया।
सोना
बाई
द्वारा
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
अन्नक्षेत्र,
धर्मशाला
सहित
अनेकों
अवसर
पर
सेवाएं
दी
है। 


विज्ञापन